जांच एजेंसी के अधिकारी की बेटी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, बात बंद करने पर शादीशुदा युवक ने किया ये घिनौना काम
जांच एजेंसी के अधिकारी की बेटी का आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीर एक युवक ने वायरल कर दिया. इस संबंध में युवती ने दानापुर थाने में आवेदन दिया है, जिसके बाद पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से वीडियो और फोटो को डिलिट कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जांच एजेंसी के अधिकारी की बेटी का आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीर एक युवक ने वायरल कर दिया. इस संबंध में युवती ने दानापुर थाने में आवेदन दिया है, जिसके बाद पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से वीडियो और फोटो को डिलिट कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. युवती ने पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया कि चार साल पहले अपनी एक दोस्त के माध्यम से उस युवक से दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे बातचीत होनी शुरू हुई. इसी दौरान नजदीकियां बढ़ गयीं, लेकिन जैसे ही मुझे पता चला कि वह शादीशुदा है, उससे बात करना बंद कर दिया. इसके बाद वह अलग-अलग नंबरों से मुझे ब्लैकमेल करने लगा. यही नहीं, फेसबुक की फेक आइडी से मेरी आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल करने लगा. युवक ने धमकी दी कि अगर तुम मुझसे बात नहीं की, तो तुम्हारे परिवार के हर एक आदमी को टैग कर तुम्हारा वीडियो और फोटो को शेयर कर देंगे और तुम्हें खुदकुशी करने पर मजबूर कर देंगे.
युवक ने अपनी पत्नी को भी दिया तलाक
युवक ने युवती को शक न हो, इसके लिए अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. युवक के दो बच्चे हैं और शादी की जानकारी युवती को नहीं थी. लेकिन, जैसे ही युवती को इसकी जानकारी हुई, उसने तुरंत बातचीत बंद कर दिया. तब तक मामला सही था. इसी दौरान युवती ने दूसरे के साथ मंगनी कर ली. मंगनी की खबर सुनते ही युवक ने वीडियो और फोटो वायरल कर दिया.
डिप्रेशन में चली गयी थी युवती
पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक लगातार युवती को इतना टॉर्चर करने लगा कि युवती धीरे-धीरे डिप्रेशन में चली गयी. जान-पहचान वालों को फोन कर धमकी देने लगा कि अगर उसकी शादी हुई, तो उसका खामियाजा उसके परिवार वालों को भुगतना होगा. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है.