वर्ल्ड लेवल का डेवलेप होगा बिहार का इकलौता चिड़ियाघर, सेंट्रल जू अथॉरिटी ने किया संजय गांधी जैविक उद्यान का चयन
संजय गांधी जैविक उद्यान गैंडा के ब्रीडिंग सेंटर के लिए विख्यात है.
Patna Zoo: बिहार के इकलौते चिड़ियाघर पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान को विश्वस्तरीय मानकों पर विकसित किया जायेगा. इसके लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी ने देश के 152 में से 15 चिड़ियाघरों को चुना है.
इनमें संजय गांधी जैविक उद्यान को भी स्थान मिला है. यह राज्य के लिए उपलब्धि और गौरव है. सेंट्रल जू अथॉरिटी ने चिड़ियाघरों को विश्वस्तरीय मानकों पर विकसित करने के लिए अरनेस्ट एंड यंग एजेंसी को चिड़ियाघरों के सर्वे का काम सौंपा है.
इसके तहत अरनेस्ट एंड यंग एजेंसी संजय गांधी जैविक उद्यान का ग्राउंड वेरीफिकेशन भी करेगी. सर्वे के बाद इसकी रिपोर्ट सेंट्रल जू अथॉरिटी को सौंपी जायेगी.
इसके बाद विश्वस्तरीय मानकों पर संजय गांधी जैविक उद्यान को विकसित करने के लिए तकनीकी सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवायी जायेंगी. इसके तहत जानवरों से संबंधित जानकारी, शोध, जानवरों का हित, संरक्षण और प्रजनन आदि शामिल हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी : संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि सर्वे का काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से हो रहा है. इसके लिए प्रश्नावली बनायी गयी है. उन्होंने बताया कि संजय गांधी जैविक उद्यान गैंडा के ब्रीडिंग सेंटर के लिए विख्यात है.
साथ ही हाइना, घड़ियाल और भालू का भी ब्रीडिंग सेंटर विकसित किया गया है. यहां 93 प्रजातियों के करीब 1100 जानवर हैं. इस उद्यान में घूमने के लिए साल में करीब 25 लाख लोग आते हैं. उन्होंने बताया कि कई विश्वस्तरीय मानकों को विकसित करने का यहां प्रयास किया गया है.
Posted by Ashish Jha