बिहार: मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्ध पंचायत के वार्ड पांच हसनपुरा गांव में शुक्रवार की देर रात पति ने पत्नी की परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार हसनपुरा निवासी जयकुमार मेहता के पुत्र ललटू मेहता की शादी सुपौल जिला के लतराहा गांव के रामदत मेहता पुत्री संजू कुमारी से दस वर्ष पूर्व हुआ था. शादी के बाद दोनों के बीच रिश्ता अच्छा चल रहा था.
बताया जा रहा है कि इसी बीच ललटू का नाजायज रिश्ता गांव की ही एक महिला से हो गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद पति के गलत कार्य का विरोध पत्नी के द्वारा किये जाने पर शुक्रवार की देर रात्रि ललटू मेहता ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर हत्या कर दी. शनिवार को हत्या को अन्य रूप देने के लिए उपचार के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज ले गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
Also Read: सुपौल: इमरजेंसी वार्ड में झाड़-फूंक करने लगी महिला, डॉक्टर बने दर्शक, जानें सांप काटने के बाद किसने बचाई जान
मृतक महिला संजू देवी की मां सुलेखा देवी ने कहा कि मेरा दामाद ललटू मेहता का भाभी से अवैध संबंध था. इसका विरोध मेरी पुत्री करती थी. इस वजह से शुक्रवार की रात्रि मेरी पुत्री की हत्या कर दी गयी.
घटना के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस ने घर में रखे बक्सा से देसी मास्केट बरामद किया. ज्ञात हो कि ललटू के द्वारा पूर्व में गांव में ही एक शादी समारोह के दौरान फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था.
Also Read: जून में पहली बार लगातार 15 दिनों से हीटवेव की स्थिति, आखिर क्यों हो रहा मानसून के आने में देर, जानें कारण…
शंकरपुर थाना के थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घर के सभी सदस्य फरार हैं. जांच के दौरान एक देसी मास्केट बरामद हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.