16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार स्वास्थ्य विभाग में नौकरियों की बहार, 20 जनवरी से शुरू होगा आवेदन, देखें वैकेंसी की पूरी लिस्ट

‍Bihar के चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों के सुपर स्पेशिलिटी विभाग में 36 सह प्राध्यापक और 25 प्राध्यापक की नियुक्ति होगी. इसके लिए बीपीएससी 20 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन लेगा, जो 17 फरवरी तक चलेगा.

‍Bihar के चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों के सुपर स्पेशिलिटी विभाग में 36 सह प्राध्यापक और 25 प्राध्यापक की नियुक्ति होगी. इसके लिए बीपीएससी 20 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन लेगा, जो 17 फरवरी तक चलेगा. सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये, जबकि बिहार राज्य के अनुसूचित जाति जनजाति और महिला उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये होगी. आवेदन की अधिकतम उम्र सीमा 66 वर्ष है.

Also Read: औरंगाबाद-वाराणसी सिक्सलेन का काम 11 साल से अटका, 1250 करोड़ बढ़ गयी लागत, अब इस वर्ष तक होगा तैयार

सहायक प्राध्यापक की विभागवार रिक्तियां

कार्डियोथोरेसिक सर्जरी- 2, कार्डियोलॉजी- 5, इन्डोक्राइनोलॉजी- 1, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी- 1,

न्यूरो सर्जरी- 6, न्यूरोलॉजी- 6, नेफ्रोलॉजी- 6, नियोनेटोलॉजी- 2, प्लास्टिक सर्जरी- 5,

शिशु सर्जरी – 1 और यूरोलॉजी- 1

प्राध्यापक की विभागवार रिक्तियां

कार्डियोथोरेसिक सर्जरी- 2, कार्डियोलॉजी- 3, इन्डोक्राइनोलॉजी- 1, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी- 1,

न्यूरो सर्जरी – 4, न्यूरोलॉजी- 4, नेफ्रोलॉजी- 4, नियोनेटोलॉजी- 1, प्लास्टिक सर्जरी – 3,

शिशु सर्जरी – 1 और यूरोलॉजी- 1

सहायक प्राध्यापक की विभागवार रिक्तियां

विभाग-रिक्ति की संख्या

कार्डियोथोरेसिक सर्जरी- 2

कार्डियोलॉजी- 5

इन्डोक्राइनोलॉजी- 1

गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी- 1

न्यूरो सर्जरी- 6

न्यूरोलॉजी- 6

नेफ्रोलॉजी- 6

नियोनेटोलॉजी- 2

प्लास्टिक सर्जरी- 5

शिशु सर्जरी – 1

यूरोलॉजी- 1

कुल-36

प्राध्यापक की विभागवार रिक्तियां

विभाग-रिक्ति की संख्या

कार्डियोथोरेसिक सर्जरी- 2

कार्डियोलॉजी- 3

इन्डोक्राइनोलॉजी- 1

गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी- 1

न्यूरो सर्जरी – 4

न्यूरोलॉजी- 4

नेफ्रोलॉजी- 4

नियोनेटोलॉजी- 1

प्लास्टिक सर्जरी – 3

शिशु सर्जरी – 1

यूरोलॉजी- 1

कुल- 25

https://www.youtube.com/watch?v=z5clxXOzoxU

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें