Bihar Pacs Election: बिहार में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव के लिए बिगुल बज गया है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने रविवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पहले चरण का मतदान 26 नवंबर और अंतिम चरण का मतदान 3 दिसंबर को होनेवाला है. प्राधिकार ने 6422 पैक्सों के लिए चुनाव कार्यक्रम रविवार को जारी कर इसकी जानकारी दी.
बता दें कि, मतदान का समय सुबह 7 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक होगा. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतगणना मतदान के दिन या अगले दिन होगी. सीवान-सारण समेत 17 जिलों में पांच चरणों में मतदान आयोजित होंगे. 11 जिले में चार, पांच जिले में तीन और शेष पांच जिले में दो चरण में वोटिंग होगी. प्रथम चरण में 1608, दूसरे में 740, तीसरे में 1659, चौथे में 1137, पांचवें में 1278 पैक्सों में चुनाव कराए जाएंगे.
Also Read: बेलागंज सीट से NDA ने उतारा महिला उम्मीदवार, जानें कौन हैं दबंग मनोरमा देवी?
3 दिसंबर को पांचवें चरण का मतदान (Bihar Pacs Election Date)
26 नवंबर को पहले चरण, 27 को दूसरे, 29 को तीसरे, 1 दिसंबर को चौथे और 3 दिसंबर को पांचवें चरण का मतदान होगा. पहले चरण के लिए नामांकन 11 से 13 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 13 से 16 नवंबर, तीसरे चरण के लिए 16 से 18 नवंबर, चौथे के लिए 17 से 18 नवंबर और पांचवें के लिए 19 से 21 नवंबर तक नामांकन होंगे. पैक्सों के लिए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है. इस पर 22 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति की जाएगी. 25 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.
पटना जिले में तीन चरणों में पैक्स चुनाव
पटना जिले में तीन चरणों में पैक्स चुनाव आयोजित किया जाएगा. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिले में पहले, तीसरे और पांचवे चरण में चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है. पटना में 26 नवंबर को आठ प्रखंडों में पैक्स चुनाव आयोजित किया जाएगा. तीसरे चरण में 29 नवंबर को 6 प्रखंडों में और पांचवें चरण में 3 दिसंबर को 8 प्रखंडों में चुनाव कराया जाएगा. जिले में कुल 331 पैक्स समितियां हैं जिसका चुनाव होना तय हुआ है.
ये वीडियो भी देखें