Loading election data...

Bihar PACS Election: बिहार के 16 पैक्सों में चुनाव स्थगित, पहले भी 6 पैक्सों के लिए लिया जा चुका है यह फैसला

Bihar PACS Election: बिहार के 16 पैक्सों में चुनाव स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने बुधवार को अधिसूचना जारी की. प्राधिकार ने बताया है कि अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक चुनाव स्थगित किया गया है.

By Abhinandan Pandey | November 14, 2024 8:20 AM
an image

Bihar PACS Election: बिहार के 16 पैक्सों में चुनाव स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने बुधवार को अधिसूचना जारी की. प्राधिकार ने बताया है कि अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक चुनाव स्थगित किया गया है. बक्सर के कुशलपुर, बिक्रम इंग्लिश, मधेपुरा के महुआ दिघड़ा पैक्स का चुनाव स्थगित किया गया है.

वहीं, लखीसराय के उरैन, जहानाबाद के कल्पा, बारावां, उत्तर सेरथु, पूर्वी चंपारण के बराजयराम, हराज नुरूल्लाहपुर पैक्स का भी चुनाव स्थगित किया गया है. पश्चिम चंपारण के चनायनबांध, मुंगेर के गनैली, सारण के बाजीतपुर, वैशाली के गोसपुर इजरा पंचायत, सुल्तानपुर पंचायत, सीतामढ़ी के नरहा और अरवल के किंजर पैक्स का चुनाव स्थगित कर दिया गया है.

पहले चरण में पटना के 81 पैक्सों में चुनाव

पटना में 81 व मुजफ्फरपुर में 74 पैक्सों में चुनाव कटिहार में 35, खगड़िया में 22, किशनगंज में 39, लखीसराय में 22, मधेपुरा में 42, मधुबनी में 38, पूर्वी चंपारण में 69, मुंगेर में 12, मुजफ्फरपुर में 74, नालंदा में 53, नवादा में 64, पटना में 81 पैक्सों में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन होगा.

पूर्णिया में 33, रोहतास में 51, सहरसा में 22, समस्तीपुर में 58, सारण में 61, शेखपुरा में 13, शिवहर में 20, सीतामढ़ी में 37, सुपौल में 39 और वैशाली में 55 पैक्सों में 26 नवंबर को चुनाव निर्धारित है.

Also Read: पहले चरण का नामांकन आज से, 26 नवंबर को होगा मतदान, जानिए डिटेल्स

14 से 16 नवंबर तक होगी स्क्रूटनी

पहले चरण में भरे गये नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 14 से 16 नवंबर तक होगी. 19 नवंबर को नामांकन वापस लेने और चुनाव चिह्न आवंटित करने की तिथि तय है. 26 नवंबर को मतदान होगा. मतदान के दिन ही 26 नवंबर या 27 नवंबर को मतगणना होगी.

Exit mobile version