Bihar PACS Election: पहले चरण में 1608 पैक्सों के लिए वोटिंग कल, 27 को होगी वोटों की गिनती

Bihar PACS Election: बिहार में पैक्स के प्रथम चरण का चुनाव मंगलवार को होगा. पहले चरण में 1608 पैक्सों के लिए वोटिंग होगी. सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है. 27 नवंबर को पहले चरण के वोटों की गिनती होगी.

By Abhinandan Pandey | November 25, 2024 10:58 AM

Bihar PACS Election: बिहार में पैक्स के प्रथम चरण का चुनाव मंगलवार को होगा. पहले चरण में 1608 पैक्सों के लिए वोटिंग होगी. सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है. 27 नवंबर को पहले चरण के वोटों की गिनती होगी. राज्य निर्वाचन प्राधिकार और जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक सोमवार की सुबह नौ बजे तक गश्ती दल के साथ मत पेटिका संग्रह दंडाधिकारी योगदान देंगे.

अपने आवंटित मतदान केंद्रों का सत्यापन कर सामग्री डिस्पैच केंद्र से प्राप्त करेंगे. इसमें मतपेटिका, मतपत्र का पैकेट, पेपर सील, एड्रेस टैग, स्पेशल टैग लिया जाएगा. चुनाव के दिन हर दो घंटे पर बूथ का मतदान प्रतिशत निर्वाचन पदाधिकारी को देना होगा.

अध्यक्ष समेत 12 पदों के लिए होना है चुनाव

बता दें कि पैक्स में अध्यक्ष समेत 12 पदों के लिए चुनाव होगा. सभी उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग रंग का मतपत्र होगा. अध्यक्ष के लिए लाल, एससी-एसटी के लिए आसमानी रंग, सफेद रंग अति पिछड़ा, पिछड़ा वर्ग के लिए हरा और नारंगी रंग का मतपत्र सामान्य श्रेणी से प्रबंध समिति के सदस्यों को वोट कर सकेंगे. मतपत्र में नारंगी रंग के विकल्प में पीले कागज का इस्तेमाल किया जाएगा.

बिहार के 6289 पैक्सों में होगा चुनाव

राज्य के 6289 पैक्सों में चुनाव होगा. इसके लिए एक करोड़ 23 लाख मतदाता वोट करेंगे. 19 हजार 825 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर अबतक 93 पैक्सों का चुनाव स्थगित किया गया है. 61 हजार उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे. पहले चरण में 1608, दूसरे में 740, तीसरे में 1659, चौथे में 1137 और पांचवें में 1278 पैक्सों का चुनाव होगा.

Also Read: छपरा में अवैध खनन के खिलाफ हेलीकॉप्टर से छापेमारी, 3 हजार ट्रक बालू जब्त, थानेदार पर भी गिरेगी गाज

पटना में तीन चरणों में होगा चुनाव

पांच चरणों में पू. चंपारण, कटिहार, भोजपुर, गया, सीवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, पश्चिम चम्पारण, भागलपुर, भोजपुर, रोहतास, समस्तीपुर, मधुबनी, नालंदा में चुनाव होना है. सुपौल, कैमूर, खगड़िया, गोपालगंज, बेगूसराय, अररिया, मधेपुरा, सुपौल में चार चरणों में चुनाव सम्पन्न होगा. वहीं पटना, मुंगेर, औरंगाबाद, जहानाबाद, किशनगंज में तीन और अरवल, बक्सर, शेखपुरा, शिवहर, लखीसराय में दो चरणों में चुनाव होगा.

Next Article

Exit mobile version