22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Panchayat by-election in Bihar: पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी, जानें मुखिया समेत इन पदों पर कब होंगे चुनाव

panchayat by-election in bihar राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी को इसकी पत्र लिखा जानकारी दे दी है. इसके साथ ही जहां चुनाव होना है उन सभी क्षेत्रों आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

Panchayat by-election in Bihar News राज्य में त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी के उपचुनाव (bihar panchayat by election) की अधिसूचना बुधवार को पंचायती राज विभाग ने जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार राज्य की 3504 पदों पर मतदान 25 मई को कराया जायेगा जबकि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया तीन मई से प्रारंभ हो जायेगी. इधर राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उप चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

Undefined
Panchayat by-election in bihar: पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी, जानें मुखिया समेत इन पदों पर कब होंगे चुनाव 2
25 मई को मतदान

पंचायती राज विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सूचना का प्रकाशन दो मई को किया जायेगा जबकि नामांकन की प्रक्रिया तीन मई से प्रारंभ हो जायेगी. नामांकन की अंतिम तिथि नौ मई तक निर्धारित की गयी है. सभी कैंडिडेट के नामांकन पत्रों की जांच 10-12 मई के बीच की जायेगी. कैंडिडेट अपना नामांकन पत्र 15 मई तक वापस ले सकेंगे. नामवापसी के बाद 15 मई को ही सभी कैंडिडेट को सिंबल आवंटित कर दिया जायेगा. इसके बाद 25 मई को मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कराया जायेगा. उप चुनाव के सभी प्रत्याशियों की मतगणना का काम 27 मई को संपन्न करा लिया जायेगा. मतदान इवीएम से कराया जायेगा.

इधर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 3504 त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कचहरी के निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन मंगलवार को कर दिया गया. सभी जिलों द्वारा इसकी सूची प्रकाशित की गयी है. अधिसूचना के बाद आयोग द्वारा राज्य के जिन पदों पर उप चुनाव कराया जाना है उसमें जिला परिषद सदस्य के आठ पद, पंचायत समिति सदस्य के 44 पद, ग्राम पंचायत के मुखिया का 50 पद, ग्राम कचहरी के सरपंच का 54 पद, ग्राम पंचायत सदस्य का 557 पद और ग्राम कचहरी पंच का 2791 पद शामिल हैं. इन क्षेत्रों की मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गयी है. अब मतदाता जिन पदों के लिए उप चुनाव कराया जाना है वहां के मतदान क्षेत्र में अवस्थित मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे.

पटना में 150 पदों पर उपचुनाव

पटना जिले में मुखिया के पांच, ग्राम पंचायत सदस्य के 11, ग्राम कचहरी पंच के 134 यानी कुल 150 पदों पर पटना में उपचुनाव होंगे. पूरे बिहार में कुल 3522 पदों के लिए चुनाव होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें