Bihar Panchayat Chunav में 127 अति पिछड़ी जातियों को मिलेगा आरक्षण का लाभ, प्रत्याशियों को सौंपना होगा जाति प्रमाण पत्र

Bihar Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव में पिछड़े वर्ग की 127 जातियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा. पंचायत चुनाव में इन जाति के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र सौंपना होगा. जाति प्रमाण पत्र सही नहीं पाये जाने पर उनका नामांकन पत्र रद्द होगा अथवा गलत जाति प्रमाण पत्र देने पर उनकी सदस्यता चली जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2021 11:49 AM

Bihar Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव में पिछड़े वर्ग की 127 जातियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा. पंचायत चुनाव में इन जाति के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र सौंपना होगा. जाति प्रमाण पत्र सही नहीं पाये जाने पर उनका नामांकन पत्र रद्द होगा अथवा गलत जाति प्रमाण पत्र देने पर उनकी सदस्यता चली जायेगी.

बिहार अधिनियम में अत्यंत पिछड़े वर्गों के लिए एनेक्सचर-एक में कुल 127 जातियां शामिल हैं. इनमें कपरिया, कानू, कलंदर, केवट, कादर, कोरा, खटवा, खंगर, खटिक, गंगोता, चाय, चपोती, तुरहा, धानुक, नोनिया, बलदार, माली, कसाई (मुस्लिम), छीपी, तिली, रंगरेज, सिंदुरिया जैसी जातियां शामिल हैं.

पंचायत चुनाव में सभी स्तर के पदों में आरक्षण का प्रावधान किया गया है. चाहे वह वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला पर्षद सदस्य, ग्राम कचहरी के पंच और ग्राम कचहरी के सरपंच का पद हो. इन सभी स्तर के पदों पर अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और पिछड़े वर्ग (एनेक्सचर-एक) में शामिल जातियों को आरक्षण का लाभ दिया गया है.

सभी स्तर के आरक्षित पदों में आधी सीटें उसी वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी गयी हैं. चाहे वह सामान्य वर्ग की सीटें हों या अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या पिछड़ा वर्ग की सीटें हों. पंचायत चुनाव में आरक्षण का आधार वर्ष 2011 की जनगणना को बनाया गया है. पंचायत आम चुनाव 2021 में भी आरक्षण का प्रावधान जनगणना 2011 के अनुसार ही होगा.

वर्ष 2016 में सभी स्तर के पदों के लिए जातिगत आरक्षण की स्थिति

ग्राम पंचायत मुखिया

  • अनुसूचित जाति- 1388 पद

  • अनुसूचित जनजाति- 92 पद

  • पिछड़ा वर्ग – 1441 पद

  • ग्राम पंचायत सदस्य

  • अनुसूचित जाति- 19037 पद

  • अनुसूचित जनजाति- 1223 पद

  • पिछड़ा वर्ग – 18561 पद

  • ग्राम कचहरी सरपंच

  • अनुसूचित जाति- 1388 पद

  • अनुसूचित जनजाति- 92 पद

  • पिछड़ा वर्ग – 1441 पद

  • ग्राम कचहरी पंच

  • अनुसूचित जाति- 19037 पद

  • अनुसूचित जनजाति- 1223 पद

  • पिछड़ा वर्ग – 18561 पद

  • पंचायत समिति सदस्य

  • अनुसूचित जाति- 1910 पद

  • अनुसूचित जनजाति- 131 पद

  • पिछड़ा वर्ग – 2049 पद

  • जिला पर्षद सदस्य

  • अनुसूचित जाति- 195 पद

  • अनुसूचित जनजाति- 13 पद

  • पिछड़ा वर्ग – 217 पद

  • प्रखंड प्रमुख

  • अनुसूचित जाति- 92 पद

  • अनुसूचित जनजाति- 05 पद

  • पिछड़ा वर्ग – 92 पद

  • जिला पर्षद अध्यक्ष

  • अनुसूचित जाति- 06 पद

  • अनुसूचित जनजाति- 01 पद

  • पिछड़ा वर्ग – 07 पद

इनपुट: शशिभूषण कुंवर

Also Read: इनकम टैक्स रिटर्न भरना भूल गये हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं, अभी भी है आपके पास मौका, पढ़ें खबर पूरी

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version