Panchayat Chunav in bihar : बिहार में पंचायत चुनाव से पहले ईसीआई (ECI) की टीम एक्शन में आ गई है.आयोग ने राज्य के सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा है. पत्र में 27 जनवरी तक मतदाया केंद्र का नाम मांगा गया है. बता दें कि बिहार में होली के बाद पंचायत चुनाव का ऐलान हो सकता है, जबकि आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव से पहले राज्य के 38 जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. आयोग ने अपने पत्र में बूथ केंद्रो की मांग की है. माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव में फाइनल तैयारी को लेकर आयोग ने ये सूची मांगी है.
Bihar panchayat chunavईवीएम से चुनाव – इससे पहले, चुनाव आयोग ने बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया था. आयोग ने अपने ऐलान में कहा था कि बिहार में मुखिया सरपंच का चुनाव ईवीएम से होगा. यह पहली बार है जब बिहार में ईवीएम के जरिए पंचायत का चुनाव होगा.
पंचायत चुनाव में उतरेगी बीजेपी- बीजेपी इस बार पंचायत चुनाव में भी उतरेगी. पार्टी ने राजगीर अधिवेशन में ऐलान किया कि चुनाव भले दलीय प्रणाली से नहीं हो, लेकिन पार्टी इसबार चुनावी मैदान में खम ठोंंकेगी. बीजेपी की रणनीति कार्यकर्ताओं को सत्ता में भागीदारी दिलाने की है.
Also Read: Bihar Cabinet Expansion : अब सीएम नीतीश कुमार ने बताया…बिहार में कब होगा मंत्रिमंडल का विस्तार?Posted By : Avinish kumar mishra