Panchayat Chunav : होली से पहले गांवों में चढ़ने लगा चुनावी रंग, जानिए बिहार में कब होगा पंचायत चुनाव?

Panchayat Chunav in bihar, Holi 2021 : बिहार में पंचायतीराज व्यवस्था का कार्यकाल इस वर्ष के जून में पूरा हो रहा हैं. जिसको लेकर सरकार ने समय पर पंचायत चुनाव कराने का निर्णय भी ले लिया हैं. इसके लिये सरकारी स्तर पर मतदाता सूची से लेकर अन्य कार्य शुरू कर दिया गया हैं. ऐसे में पंचायतों में भी होली से पहले चुनावी रंग पूरी तरह से चढ़ गया हैं. सभी पंचायतों में वर्तमान जनप्रतिनिधि और संभावित प्रतिनिधियों के तरफ से बड़े-बड़े फ्लैक्सिंग बोर्ड टांगे जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2021 6:16 PM

Panchayat Chunav : बिहार में पंचायतीराज व्यवस्था का कार्यकाल इस वर्ष के जून में पूरा हो रहा हैं. जिसको लेकर सरकार ने समय पर पंचायत चुनाव कराने का निर्णय भी ले लिया हैं. इसके लिये सरकारी स्तर पर मतदाता सूची से लेकर अन्य कार्य शुरू कर दिया गया हैं. ऐसे में पंचायतों में भी होली से पहले चुनावी रंग पूरी तरह से चढ़ गया हैं. सभी पंचायतों में वर्तमान जनप्रतिनिधि और संभावित प्रतिनिधियों के तरफ से बड़े-बड़े फ्लैक्सिंग बोर्ड टांगे जा रहे हैं.

बिहार के किसी भी गांव का शायद ही कोई चौक चौराहा न हो जहां बैनर पोस्टर न लगा हो. नये साल के बहाने लोग सबके घरों तक दस्तक भी देना शुरू कर दिया हैं. चुनाव आयोग ने भले ही आचार संहिता का ऐलान किया हो. इससे पहले ही प्रतिनिधि अपने खर्च को बढ़ा दिये हैं. ऐसे में प्रतिदिन पंचायतों में समर्थकों के बीच छोटी-छोटी झड़प हो रही हैं.

इसी तरह का मामला तियरा पंचायत में आया हैं. इस पंचायत के एक संभावित प्रत्याशी और सामाजिक कार्यकर्ता का टांगा हुआ बैनर रात के अंधेरे में मनोहरपुर गांव से हटा दिया गया हैं. इसको लेकर तनाव बना हुआ हैं. इसी तरह के मामले सभी जगहों पर दिख रहा हैं. गांव के बुजुर्गों का कहना है कि पहले के चुनाव में इस तरह की दबंगई नहीं थी. आज स्थिति इतना खराब हैं कि किसी के पक्ष में बोलना ठीक नहीं हैं. अगर सरकार इस बार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम नहीं करती हैं तो पंचायतों में कुछ भी हो सकता हैं.

Also Read: Income Tax Return : FY 2020-21 के लिए कब तक File करना होगा IT Return? आयकर विभाग ने जारी किया Date, यहां देखें

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version