Bihar Panchayat Chhunav से पहले वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और कई दूसरे संशोधन के लिए अभियान जारी, इस दिन तक करें आवेदन
Bihar Panchayat Chhunav: बिहार पंचायत चुनाव से पहले वोटर लिस्ट (Voter LisT) में नाम जुड़वाने और कई दूसरे संशोधन के लिए अभियान चल रहा है जो कि 11 जनवरी तक चलेगा. निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 16 दिसंबर से ही ये कार्यक्रम चल रहा है.
Bihar Panchayat Chhunav: बिहार पंचायत चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और कई दूसरे संशोधन के लिए अभियान चल रहा है जो कि 11 जनवरी तक चलेगा. निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 16 दिसंबर से ही ये कार्यक्रम चल रहा है. इस दौरान बूथों पर बीएलओ द्वारा दावा और आपत्ति लिए जायेंगे. निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 15 फरवरी 2021 को होगा. ऐसे में वोटर लिस्ट से जुड़े अपने काम लोग करवा सकते हैं.
ये बातें सोमवार को पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में वोटर लिस्ट में संशोधन और सुचारु संपादन को लेकर आयोजित बैठक में कही गयी. इसमें पटना डीएम, सभी एसडीओ सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में 10 जनवरी को बूथों पर होने वाले विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए भी चर्चा की गयी.
इसमें कहा गया कि जिले में चल रहे इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, विलोपित करने, संशोधित करने और स्थानांतरित करने की कार्रवाई के लिए बीएलओ के माध्यम से बूथों पर फॉर्म लिये जायेंगे. इसमें आयुक्त संजय अग्रवाल ने सभी इआरओ को बीएलओ के साथ बैठक करने तथा सक्रिय करने का दिशा निर्देश दिया है.
प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को विधानसभावार सभी बीएलओ के साथ बैठक करने तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का सफल एवं सुचारु आयोजन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को बूथों का भ्रमण करने तथा उनके प्रतिदिन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने का सख्त निर्देश दिया है.
ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2021 की अर्हता तिथि निर्धारित की गयी है. इस तिथि तक 18 की उम्र पूरी कर चुके कोई भी नागरिक ऑनलाइन आवेदन दावा-आपत्ति भी nvsp.in के माध्यम से कर सकते हैं. जिला स्तर पर स्थापित टाल फ्री कॉल सेंटर का नंबर 1950 है.
Posted By: Utpal kant