14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Panchayat Chunav: गड़बड़ियों को लेकर चुनाव आयोग की कार्रवाई तेज, 5 लाख से अधिक लोगों के पास भेजा नोटिस

Bihar Panchayat Chunav 2021: राज्य में 11 चरणों में पंचायत चुनाव हो रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर ग्रामीण इलाकों में उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर नोटिस देने व बांड भरवानें की कार्रवाई की जा रही है.

Bihar Panchayat Chunav 2021: बिहार में पंचायत चुनाव जारी है. राज्य में अबतक तीन चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. इस दौरान कई जिलों से चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की शिकायतें लगातार मिल रही है. इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने कार्रवाई तेज कर दी है. बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर अबतक 5 लाख 24 हजार से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध प्रक्रिया के तहत नोटिस जारी किया गया. इनमें से 2 लाख चार हजार से अधिक व्यक्तियों से बांड पेपर भरवाया गया है. वहीं, राज्य में 11 चरणों में पंचायत चुनाव हो रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर ग्रामीण इलाकों में उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर नोटिस देने व बांड भरवानें की कार्रवाई की जा रही है.

2456 स्थानों पर बनाए गए हैं चेकपोस्ट

पंचायत चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 2456 स्थानों पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं. चेकपोस्ट और स्टैटिक निगरानी दल द्वारा वाहनों की जांच के क्रम में अबतक 6 करोड़ 75 लाख 54 हजार से अधिक रुपये दंड स्वरूप वसूले गए हैं, जबकि पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा अबतक 57 लाख 60 हजार से अधिक लीटर अवैध शराब जब्त की जा चुकी है. वहीं, 16 हजार से अधिक अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है.

501 गैर लाइसेंसी हथियार जब्त

चुनाव आयोग के अनुसार, पूरे राज्य से पंचायत चुनाव को लेकर जांच व कार्रवाई के क्रम में अबतक 501 गैर लाइसेंसी हथियारों को जब्त किया गया है. इसके साथ ही 3078 कारतूस, 5 बम एवं 777 अन्य अवैध वस्तुओं को जब्त किया गया है. इनके अतिरिक्त अबतक 19 शस्त्र निर्माण स्थलों को भी सीज किया गया है. पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन के लिए अब तक 53,675 लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया गया है और 753 शस्त्रों का लाइसेंस रद्द किया गया है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें