Loading election data...

Bihar Panchayat Chunav Live: नौवें चरण में 61.15 % वोटिंग, महिलाएं फिर रहीं आगे, बेगूसराय में रिकॉर्ड मतदान

Bihar Panchayat Chunav Ninth Phase Live Updates: बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण का वोटिंग शुरू हो चुकी है. बिहार में 35 जिलों की कुल 875 पंचायतों में आज मतदान करायी जा रही है. हर पल की अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2021 7:47 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Panchayat Chunav Ninth Phase Live Updates: बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण का वोटिंग शुरू हो चुकी है. बिहार में 35 जिलों की कुल 875 पंचायतों में आज मतदान करायी जा रही है. हर पल की अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर…

लाइव अपडेट

नौवें चरण में 61.15 % वोटिंग, महिलाएं फिर रहीं आगे

पटना. बिहार में पंचायत चुनाव के नौवें चरण में 61.15 % वोटिंग हुई. 35 जिले के 53 प्रखंडों में हुई वोटिंग में 64.38% महिला और 57.91% पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

बेगूसराय जिले के 2 प्रखंडों में रिकॉर्ड मतदान

बेगूसराय जिला के 2 प्रखंडों में रिकॉर्ड मतदान हुआ है. साहेबपुर कमाल प्रखंड में 17 पंचायतों में 70.55 प्रतिशत होने की सूचना है. शाम्हो प्रखंड के तीन पंचायतों में 74.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.

बिहार पंचायत चुनाव का 9वां चरण संपन्न

बिहार पंचायत चुनाव का 9वां चरण संपन्न. सख्त सुरक्षा के बीच 35 जिलों में हुआ मतदान. 26831 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हुआ. 56 ब्लॉक में सुबह 7 बजे से डाले गये थे वोट.

चुनावी रंजिश में एक को मारी गोली

सीवान. भगवानपुर के उसरी सुल्तानपुर पंचायत में बूथ पर हंगामा किया. दो मुखिया प्रत्याशियों के बीच गोली चली. एक व्यक्ति को गोली लगी. घायल व्यक्ति सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बेनीपट्टी फिर चर्चा में, मुखिया उम्मीदवार के पति को मारी गोली

मधुबनी . बेनीपट्टी अनुमंडल के त्योंथ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के पति MSU सेनानी विवेक कुमार को सोमवार को मतदान के दिन गोली मार दी गयी है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

मुजफ्फरपुर के पारु में हंगामा

मुजफ्फरपुर- पारु के चक्की सुहागपुर बूथ नंबर 166 पर हंगामा की सूचना आ रही है.

समर्थकों के बीच पत्थरबाजी

मुंगेर. कटरिया पंचायत के बूथ संख्या 91 के बाहर दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच पत्थरबाजी की सूचना है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत किया है.

मतदान जारी

सुपौल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. नाव पर सवार होकर लोग बूथ पर पहुंच रहे हैं. किशनपुर प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान जारी है.

प्रत्याशी के पति डिप्टी कमिश्नर ने युवक को मारी गोली

नालंदा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में चुनावी रंजिश में प्रत्याशी के पति डिप्टी कमिश्नर एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार बताया जा रहा है. वहीं गोली मारने का आरोप वित्त विभाग में सलाहकार के पद पर कार्यरत डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन पर लगा है. गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए हिलसा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है. गोली युवक के जांघ में लगी है. जानकारी के अनुसार डिप्टी कमिश्नर की पत्नी रेखा रंजन जूनियर पंचायत से पंचायत समिति पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं.

बिहार के 35 जिलों के 56 प्रखंडों में मतदान जारी

बिहार पंचायत चुनाव का नौवें चरण का मतदान जारी है. 35 जिलों के 56 प्रखंडों में मतदाता वोट डाल रहे है. कुल 26831 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगी.

बांका में तीन बजे तक ही डाल सकेंगे वोट

बिहार के बांका जिले के नक्सल प्रभावित चांदन एवं फुल्लीडुमर प्रखंड में मतदान सुबह सात बजे से शुरू है. यहां वोटिंग तीन बजे तक होगी. चांदन प्रखंड की 17 पंचायतों के लिए 195 बूथों पर और फुल्लीडुमर की 11 पंचायतों के लिए 168 बूथों पर मतदान जारी है.

नालंदा में पंचायत समिति के समर्थक लगी गोली

नालंदा के हिलसा प्रखंड की जूनियार पंचायत के गुलनी में पंचायत चुनाव के दौरान पंचायत समिति के समर्थक को गोली लग गई है. उसे गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है. गोली कैसे लगी है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है.

मतदान केंद्र पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम

सहरसा के महर्षी प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी है. मतदान केंद्र पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया हैं, जिसमे पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सब जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट कुल 162 पेट्रोलिंग पार्टी की टीम को तैनात किया गया है.

24 प्रतिशत हुआ मतदान

मधुबनी के बेनपट्टी और लौकी प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव का मतदान जारी है. यहां पर अब तक 24 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है.

पहाड़पुर प्रखंड के राजकीय उत्क्रमीत मध्य विद्यालय लछीरमा बूथ नंबर 09-10 पर वोट डालने का इंतजार करते मतदाता

सुपौल के कदमपुरा कटहरा पंचायत में मतदान बाधित

सुपौल के किसनपुर प्रखंड की कदमपुरा कटहरा पंचायत में मतदान बाधित है. ईवीएम में पंचायत समिति के सिंबल सेटिंग में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इसे ठीक किया जा रहा है.

फातुहा में दस बजे तक 15 प्रतिशत मतदान हो चुका है

फातुहा के जेठूली गांव के आकाशवाणी प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ लगी है

नक्सल प्रभावित बांका के चांदन व फुल्लीडुमर प्रखंड के सभी मतदान केन्द्रों पर शांति पूर्ण तरीके से मतदान जारी है

नौतन के बूथ पर मतदान मतदान करने पहुंचे पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आरा के दो प्रखंड कोइलवर और गड़हनी में मतदान जारी है. कोइलवर में 229 और गड़हनी में 122 बूथों पर वोट डाले जा रहे है. गड़हनी की 8 और कोइलवर की 17 पंचायतों में मतदान हो रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है.

Exit mobile version