Bihar Panchayat Election 2021 चुनाव में मिली करारी हार, नाराज मुखिया प्रत्याशी ने रोका रास्ता

बरौली प्रखंड में मतगणना के साथ ही पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था. जिसमें पिपरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कामेश्वर सिंह की हार हो गयी. इस हार से बौखलाये मुखिया प्रत्याशी कामेश्वर सिंह व उनके समर्थकों द्वारा वोट नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुए नोनीया टोली के लोगों को आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2021 5:11 PM

गोविंद

गोपालगंज. पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में हार मिलने से नाराज मुखिया प्रत्याशी ने रास्ता बंद कर दिया. रास्त बंद किये जाने का लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. इसका विरोध करने पर मुखिया प्रत्याशी और उनके समर्थकों शनिवार को जमकर मारपीट किया. जिसमें महिला समेत 15 लोग जख्मी हो गए. यह घटना जिला के बरौली थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत के सराड़ गांव की है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

जख्मी लोगों ने बताया कि बरौली प्रखंड में शुक्रवार को मतगणना के साथ ही पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था. जिसमें पिपरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कामेश्वर सिंह की हार हो गयी. इस हार से बौखलाये मुखिया प्रत्याशी कामेश्वर सिंह व उनके समर्थकों द्वारा वोट नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुए नोनीया टोली के लोगों को आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया गया.

रास्ता बंद किये जाने के कारण नोनीया टोली के लोगों ने इसका विरोध किया. विरोध के बाद दोनों तरह से तू-तू मैं-मै हुई और कुछ ही देर के बाद दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी. जिसमें मुखिया प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने लाठी-डंडा से हमला कर नोनीया टोली के 15 से ज्यादा लोगों को जख्मी कर दिया गया.घायलों में कृष्णावती देवी, अनीता देवी, अनूज कुमार, ब्यास महतो, दशरथ महतो, सुभाष महतो, देव नारायण महतो, राजदेव महतो, मजिस्टर महतो, मुन्ना महतो, सुशील महतो, दीपू महतो, अशोक महतो, बिंदा महतो समेत अन्य लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. इन घायलों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है, जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

मारपीट की घटना के बाद नोनीया टोली का पूरा परिवार दहशत में है. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ाते हुए घायलों का बयान दर्ज किया है. बरौली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version