Bihar Panchayat Chunav 2021 : कोरोना महामारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का अधिक से अधिक प्रयोग करने की दिशा में कोशिश कर रहा है. पंचायतों के चुनाव में नामांकन के दौरान होनेवाली भीड़ को कम करने के लिए ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था करने में जुटा है. साथ ही प्रत्याशियों को ऑफलाइन आवेदन करने का भी मौका मिलेगा. इससे किसी प्रखंड मुख्यालय में नामांकन की निर्धारित तिथि को प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ को कम किया जा सकता है. राज्य निर्वाचन आयोग कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही चुनाव कराने की दिशा में काम कर रहा है.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में पहली बार पंचायत चुनाव में इवीएम का प्रयोग करने जा रहा है. यह भी एक डिजिटल डिवाइस है जिससे मतदान और मतगणना की प्रक्रिया आसान हो जायेगी. आयोग द्वारा इसके अलावा मतदान के दिन वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी. इसके अलावा जिलों द्वारा मतदान के दिन मतदान के प्रतिशत की अद्यतन जानकारी दिये जाने पर भी मंथन किया जा रहा है.
आयोग का प्रयास है कि मतगणना के बाद घोषित परिणामों के आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड़ कर दिया जाये . अवकाश के दिन होने के बाद भी राज्य निर्वाचन आयोग की टीम शनिवार और रविवार को कार्यालय पहुंच कर पंचायत आम चुनाव सुरक्षित कराने की दिशा में काम कर रहे हैं.
इसको लेकर जिलाधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा की जा रही है. पंचायत आम चुनाव को लेकर आयोग ने सोमवार तक (आठ फरवरी) मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद मिले दावा-आपत्तियों के निराकरण करने का निर्देश दिया था. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 19 फरवरी को किया जायेगा. इधर बूथों के गठन को लेकर भी आयोग ने गुरुवार तक मतदाताओं से दावा-आपत्ति की मांग की है.
Posted By : Avinish kumar mishra