Bihar Panchayat Election: चुनावी मैदान से बाहर होते-होते बचे नेताजी, शुभ मुहूर्त के चक्कर में नामांकन हुआ रद्द
Bihar Panchayat election 2021: बिहार में पंचायत चुनाव की सरगर्मी बहुत तेज हो गई है. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी किस्मत आजमाने के लिए ज्योतिष का भी सहारा ले रहे है. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड की बेरुआ डीह पंचायत का है.
Bihar Panchayat election 2021: बिहार में पंचायत चुनाव की सरगर्मी बहुत तेज हो गई है. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी किस्मत आजमाने के लिए ज्योतिष का भी सहारा ले रहे है. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड की बेरुआ डीह पंचायत का है. किसी भी प्रकार के कार्य करने से पहले शुभ मुहूर्त का खास ख्याल रखा जाता है.
पंचायत चुनाव में सभी उम्मीदवार अपने ज्योतिषी और पंडितों से निर्धारित शुभ मुहूर्त में ही नामांकन दाखिल करते हैं. वहीं, एक पंचायत चुनाव प्रत्याशी संतोष के लिए शुभ मुहूर्त में नामांकन करना इतना महंगा पड़ा कि उनका नामांकन ही रद्द हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही नेताजी हैरान-परेशान हो गये. जिसके बाद उन्होंने दूसरे दिन ऑफलाइन तरीके से अपना नामांकन भरा.
जानकारी के अनुसार बेरुआ डीह के पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार फिर से चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने नॉमिनेशन लिए अपने गुरु जी से शुभ समय निकलवाया था. ज्योतिष के अनुसार सुबह 7 बजे से 9 बजे तक उनके लिए नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त बताया गया था. गुरु के निर्देशानुसार सोमवार की सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर ऑनलाइन नामांकन कर दिया.
इसके बाद वे अपने चुनाव प्रचार में लग गए. शाम को को जब आपने ऑनलाइन नामांकन का स्टेटस खंगाला तो पता चला कि उनका नामांकन रद्द हो गया है. यह जानकारी मिलते ही उनके पांव तले जमीन खिसक गई. निर्वाचन आयोग ने नामांकन के लिए सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित किया है. इसके पहले इसके बाद दाखिल किए गए नामांकन पर विचार नहीं किया जा सकता.
सकरा के वीडियो सह निर्वाची पदाधिकारी आनंद मोहन के अनुसार प्रत्याशियों के लिए पूर्वाहन 11 बजे से शाम 4 बजे तक का नामांकन के लिए समय निर्धारित थी. ऑनलाइन या ऑफलाइन इसी इसी अवधि में नामांकन पत्र भरना है. वरना उम्मीदवार का नामांकन रद्द माना जाएगा. लेकिन समय रहते जानकारी मिल जाने पर मंगलवार को फिर से उन्होंने सकरा प्रखंड में जाकर ऑफलाइन नामांकन पर्चा भरा जिसे स्वीकार कर लिया गया.
Posted by: Radheshyam kushwaha