Bihar Panchayat Chunav : तो इस प्लान से गांव की सत्ता पर काबिज होने की तैयारी कर रही BJP? पंचायत चुनाव से पहले पार्टी ने बुलाई संगठन की अहम बैठक

bihar panchayat election 2021 : बिहार में पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी ने खास रणनीती के तहत तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने पंचायत चुनाव से पहले जिला और मंडल स्तरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने जा रही है. इस वृहद प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए पार्टी ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है. इसके अंतर्गत 28 से 31 जनवरी तक चार दिन जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2021 8:58 PM

bihar panchayat election 2021 : बिहार में पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी ने खास रणनीती के तहत तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने पंचायत चुनाव से पहले जिला और मंडल स्तरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने जा रही है. इस वृहद प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए पार्टी ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है. इसके अंतर्गत 28 से 31 जनवरी तक चार दिन जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होंगे.

बीजेपी (BJP) ने इसके लिए तीन-चार जिलों को मिलाकर एक कलस्टर बनाया गया है, जहां प्रशिक्षण होंगे. मसलन मधुबनी, दरभंगा और झंझारपुर को मिलाकर एक कलस्टर बनाया गया है. इसका प्रशिक्षण मधुबनी में होगा. इसी तरह पटना, पटना ग्रामीण व बाढ़ समेत आसपास के इलाकों को मिलाकर एक कलस्टर बनाया गया है और इसका प्रशिक्षण पटना ग्रामीण क्षेत्र बिहटा या मनेर में होगा. इसी तरह से अन्य कलस्टर तैयार किये गये हैं. इनमें प्रशिक्षण देने राज्य स्तरीय नेता और पार्टी पदाधिकारी जायेंगे. साथ ही स्थानीय विधायक और एमएलसी भी इसमें शामिल होंगे.

BJP के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद पार्टी के सभी एक हजार 95 मंडल के स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. यह कार्यक्रम 4 से 14 फरवरी तक चलेंगे. इस अवधि में पार्टी का लक्ष्य 950 से ज्यादा मंडलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का है. इसमें एक दिन में दर्जनों मंडलों में एक साथ प्रशिक्षण शुरू किये जायेंगे. इनमें मंडल और बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं और नेताओं को जिला स्तरीय नेता प्रशिक्षण देंगे. इसमें स्थानीय जन प्रतिनिधि और कुछ प्रमुख नेता भी शामिल हो सकते हैं. सभी मंडलों में प्रशिक्षण देने के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है.

इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में संबंधित कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति के अलावा हाल के ज्वलंत मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार का पक्ष या इन्हें लेकर की गयी पहल के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी. कृषि कानून क्यों सही है, कश्मीर में धारा 370 हटने से क्या फायदे हुए, तीन तलाक समेत तमाम अहम बातों के बारे में जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के स्तर पर चलने वाली सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी, ताकि वे आम लोगों को इनसे जोड़कर इनका लाभ दिलाने में महती भूमिका निभा सकें.

Also Read: Sushant singh rajput death case : पिठानी और कुक से पूछताछ जारी, CA संदीप पहुंचे DRDO गेस्ट हाउस, CBI जांच के पांचवें दिन का अपडेट

Posted by : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version