Bihar Panchayat Election: बिहार पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी किया नया आदेश, प्रत्याशियों के लिए जानना है जरूरी

Bihar Panchayat Election: बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों (Bihar Panchayat Chunav Date) का आलान भले ही ना हुआ हो लेकिन तैयारियां जारी है. इसी क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission, Bihar) ने एक बड़ा निर्देश जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2021 2:08 PM
an image

Bihar Panchayat Election: बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों का आलान भले ही ना हुआ हो लेकिन तैयारियां जारी है. इसी क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा निर्देश जारी किया है. पंचायत आम चुनाव को और पारदर्शी बनाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी स्तर के आरक्षित पदों को फाइलों से निकाल कर सार्वजनिक करने का निर्देश सभी जिलों को दिया गया है.

पंचायत आम चुनाव लड़ने वाले मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला पर्षद सदस्य के प्रत्याशियों को नामांकनपत्र भरने के पहले ही सभी स्तर के आरक्षित पदों की जानकारी मिल जायेगी.

हाल ही में कैबिनेट द्वारा राज्य में नये नगर निकायों के गठन की मंजूरी दी है. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि जो पंचायती राज संस्थाओं के आरक्षण में कोई भी बदलाव नहीं किया जायेगा.

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि त्रिस्तरीय पंचायतों व ग्राम कचहरी के पदों पर आम निर्वाचन 2021 के विभिन्न पदों को डिजिटाइज कर दिया जाये. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित आरक्षित पदों की सूची अभी जिला कार्यालय में और आयोग कार्यालय में संरक्षित है.

आयोग ने बताया है कि पंचायत के पदों के आरक्षण की स्थिति को डिजिटाइज कराया जाना आवश्यक है जिससे कि प्रत्याशियों के नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच, मतगणना और निर्वाचन प्रमाणपत्र और प्रपत्र 23 तैयार करने में होगी.

Bihar Panchayat Reservation बिहार पंचायती राज में आरक्षण कि स्थिति

ग्राम पंचायत मुखिया

  • कुल पद 8386 (महिला – 3772)

  • अनुसूचित जाति 1388 (महिला- 562)

  • अनुसूचित जनजाति 92 (महिला- 21)

  • पिछड़ा वर्ग 1441 (महिला-585 )

Panchayat Election: ग्राम कचहरी सरपंच

  • कुल पद 8386 (महिला – 3772)

  • अनुसूचित जाति 1388 (महिला- 562)

  • अनुसूचित जनजाति 92 (महिला- 21)

  • पिछड़ा वर्ग 1441 (महिला-585 )

Panchayat Election: पंचायत वार्ड सदस्य

  • कुल पद 114733 (महिला – 51998)

  • अनुसूचित जाति 19037 (महिला- 7469)

  • अनुसूचित जनजाति 1223 (महिला- 300)

  • पिछड़ा वर्ग 18561 (महिला-7890 )

Panchayat Election: ग्राम कचहरी पंच

  • कुल पद 114733 (महिला – 51998)

  • अनुसूचित जाति 19037 (महिला- 7469)

  • अनुसूचित जनजाति 1223 (महिला- 300)

  • पिछड़ा वर्ग – 18561 (महिला-7890 )

Panchayat Election: पंचायत समिति सदस्य

  • कुल पद 11497 (महिला – 5341)

  • अनुसूचित जाति 1910 (महिला- 819)

  • अनुसूचित जनजाति 131 (महिला- 35)

  • पिछड़ा वर्ग 2049 (महिला-903 )

Panchayat Election: जिला पर्षद सदस्य

  • कुल पद 1161 (महिला – 548)

  • अनुसूचित जाति 195 (महिला- 87)

  • अनुसूचित जनजाति 13 (महिला- 02)

  • पिछड़ा वर्ग 217 (महिला-101)

Panchayat Election: प्रमुख के पद

कुल पद 538 (महिला – 236)

अनुसूचित जाति 92 (महिला- 36)

अनुसूचित जनजाति 05 (महिला- 00)

पिछड़ा वर्ग 92 (महिला-36 )

Panchayat Election: जिला पर्षद अध्यक्ष पद

  • कुल पद 38 (महिला -18)

  • अनुसूचित जाति 06 (महिला- 03)

  • अनुसूचित जनजाति 01 (महिला- शून्य)

  • पिछड़ा वर्ग 07 (महिला- 03 )

Also Read: Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़े सारे रिकार्ड, पटना ही नहीं, इन जिलों में भी बढ़ा खतरा, सावधानी जरूरी

Posted By; Utpal Kant

Exit mobile version