Bihar Panchayat Election 2021 : आज जारी होगा पंचायतों में मतदाता सूची का ड्राफ्ट, सूची में नाम देखने के लिए करना होगा यह काम

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद सूबे की सभी 8387 ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन मंगलवार को कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2021 7:31 AM
an image

पटना. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद सूबे की सभी 8387 ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन मंगलवार को कर दिया जायेगा.

राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन को लेकर बातचीत की. साथ ही जिन जिलों में मतदाता सूची के प्रकाशन में किसी तरह की परेशानी थी, तो उसे दूर करा दिया है.

पंचायत चुनाव को लेकर जारी की गयी मतदाता सूची में मतदाता अपने नाम की जांच कर लें. अगर उनका नाम संबंधित सूची में शामिल नहीं है तो वह दावा-आपत्ति करें.

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने बताया कि सभी जिलों द्वारा सूचना दी गयी है कि मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा.

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत, ग्राम कचहरी की मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन पंचायत और संबंधित प्रखंड कार्यालय में किया जायेगा, जबकि पंचायत समिति की मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन संबंधित प्रखंड कार्यालय में किया जायेगा.

इसी प्रकार जिला पर्षद की मतदाता सूची का प्रकाशन संबंधित प्रखंड कार्यालय और जिला दंडाधिकारी कार्यालय में निर्धारित स्थल पर किया जायेगा.

मतदाता सूची की मुद्रित प्रति सभी स्थलों पर प्रकाशित कर दी जायेगी. विधानसभा की सूची को वार्ड स्तर पर बांटा गया है.

Also Read: Bihar Weather Alert : पूरे बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड, गया सबसे कोल्ड, एक की मौत

किसी भी मतदाता का नाम सूची में शामिल नहीं है, तो वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन पहली फरवरी तक किया जायेगा.

आयोग के निर्देश पर दावा-अपत्ति करने का मौका बुधवार से आठ फरवरी तक मतदाताओं को मिलेगा.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version