19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Panchayat Election 2021 : बिहार में मतदाता सूची से हटाये गये दो लाख 18 हजार 217 वोटरों के नाम, बढ़ गये 14. 66 लाख नये वोटर

राज्य में 14 लाख 66 हजार 829 नये मतदाता बने हैं. इनमें 18 से 19 साल वाले नये मतदाताओं की संख्या चार लाख 69 हजार 175 हो गयी है. चुनाव आयोग ने नयी मतदाता सूची सोमवार को जारी कर दी है.

पटना. राज्य में 14 लाख 66 हजार 829 नये मतदाता बने हैं. इनमें 18 से 19 साल वाले नये मतदाताओं की संख्या चार लाख 69 हजार 175 हो गयी है. चुनाव आयोग ने नयी मतदाता सूची सोमवार को जारी कर दी है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) कार्यालय द्वारा पहली जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु सीमा के आधार पर सोमवार को राज्य के मतदाताओं की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है.

सीइओ द्वारा जारी सूची में कुल 14 लाख 66 हजार 829 नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किये गये हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

इधर, आयोग द्वारा अंतिम मतदाता सूची से दो लाख 18 हजार 217 मतदाताओं को नाम हटाया गया है. अंतिम मतदाता सूची में कुल 271 नये थर्ड जेंडर वोटर शामिल किये गये हैं, जबकि सेवा मतदाताओं की संख्या में 720 की वृद्धि हुई है.

राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में 16 दिसंबर, 2020 को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया. आयोग द्वारा 11 जनवरी तक मतदाताओं को नाम शामिल कराने और नाम हटाने के लिए दावा-आपत्ति से संबंधित आवेदन पत्र की मांग की गयी थी.

विषय कुल वृद्धि

  • वोटरों की कुल संख्या 14,66,829

  • पुरुष वोटरों की संख्या 7,47,789

  • महिला वोटरों की संख्या 7,18,769

  • वोटरलिस्ट में लिंगानुपात एक (903)

  • थर्ड जेंडर वोटर 271

  • कुल पंजीकृत वोटर 16 लाख 85 हजार 046

  • कुल नाम हटाये गये 2,18,217

  • कुल सर्विस वोटर 720

सभी विस क्षेत्रों में चला था विशेष अभियान

आयोग के निर्देश पर 27 दिसंबर, 2020 और 10 जनवरी, 2021 को सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया था. इधर 25 जनवरी, 2021 से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इ-इपिक (डिजिटल मतदाता फोटो पहचान पत्र) की सुविधा दी जा रही है.

इस सुविधा का लाभ पहली जनवरी, 2021 के आधार पर मतदाता सूची में शामिल नये वोटरों को यूनिक मोबाइल संख्या दर्ज करने के बाद डाउनलोड करने की सुविधा दी गयी है. इ-इपिक को मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर या डिजिलॉकर में रखा जा सकता है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें