Bihar Panchayat Election : सिवान के इन 65 पंचायतों में नहीं चुने जाएंगे मुखिया और सरपंच? पढ़िए क्या है कारण

Bihar Panchayat Election 2021 : नवसृजित छह नगर निकायों एवं सीवान नगर पर्षद के विस्तार में शामिल होने वाली पंचायतों और गांवों की सूची पंचायती राज विभाग ने नगर विकास विभाग को भेज दी है. इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगने के बाद पंचायती राज विभाग इन पंचायतों में चुनाव नहीं कराने की अधिसूचना जारी करेगा. अगर प्रस्ताव में संशोधन का निर्देश मिलता है, तो संभव है कि इन पंचायतों में ग्राम पंचायती राज के तहत ही चुनाव कराये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2021 5:10 PM
an image

Bihar Panchayat Chunav : नवसृजित छह नगर निकायों एवं सीवान नगर पर्षद के विस्तार में शामिल होने वाली पंचायतों और गांवों की सूची पंचायती राज विभाग ने नगर विकास विभाग को भेज दी है. इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगने के बाद पंचायती राज विभाग इन पंचायतों में चुनाव नहीं कराने की अधिसूचना जारी करेगा. अगर प्रस्ताव में संशोधन का निर्देश मिलता है, तो संभव है कि इन पंचायतों में ग्राम पंचायती राज के तहत ही चुनाव कराये जायेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 पंचायतों के करीब 65 गांवों को शहरी निकाय बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है.

ज्ञात हो कि दिसंबर में नगर विकास विभाग द्वारा राज्य भर में तीन सौ से ज्यादा नगर निकायों के सृजन की अधिसूचना जारी की गयी थी. इसमें सीवान जिले में भी छह नयी नगर पंचायतों के गठन की अधिसूचना शामिल थी. इनमें गुठनी, आंदर, गोपालपुर, हुसैनगंज, बड़हरिया और बसंतपुर शामिल हैं. इन नगर पंचायतों में 12 पंचायतें शामिल की गयी हैं, जबकि सीवान नगर पर्षद के विस्तार में नौ पंचायतों को शामिल किया गया है. इस तरह जिले की 21 ग्राम पंचायतों का अस्तित्व अधर में दिख रहा है. विभाग का कहना है कि यह प्रस्ताव है, अगर नगर विकास विभाग इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगा देता है, तो यहां पंचायती राज के तहत होने वाले चुनाव पर रोक लग सकती है.

नगर निकायों में शामिल ग्राम पंचायतों एवं गांवों का विवरण– हसनुपरा नगर पंचायत में तीन ग्राम पंचायतों अरंडा, हसनपुरा और उसरी बुजुर्ग को शामिल किया गया है. इसकी कुल जनसंख्या 12674 होगी. इसमें मलाईडीह, जलालपुर, करमासी, ललनचक और उसरी खुर्द गांव शहर की परिधि में आ जायेंगे.

आंदर नगर पंचायत में दो ग्राम पंचायतें शामिल होंगी, जिसमें सुल्तानपुर, जमालपुर, मदिसलापुर, गौरा, फतेहपुर और चितौड़ गांव शामिल होंगे. इसकी कुल जनसंख्या 20909 है.

गोपालपुर नपं में एक पंचायत के दो गांव गोपालपुर और सोहौला शामिल होंगे, जिसकी जनसंख्या 12766 होगी.

बसंतपुर नपं में एक ही ग्राम पंचायत होगा जिसमें करहीखुर्द, सिपाह और नगौली गांव शामिल होंगे और कुल जनसंख्या 13293 होगी.

गुठनी नपं में दो ग्राम पंचायतों के ममौर, सैलौर, सरैया, तेनुआ गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव है, जिसकी कुल जनसंख्या 21876 है.

बड़हरिया नपं में चार ग्राम पंचायतें शामिल हैं, जिनमें सदर समेत खानपुर, सावना, बड़सरा, जगतपुरा, मीर सुरहिया, चक पडरौना, पडरौना खुर्द, नवलपुर, सरहिया, महबूब छपरा, पटी भलुआ, इंदायत छपरा, कन्हौली और छाप कन्हौली गांव शामिल होंगे. इनकी कुल जनसंख्या 10881 होगी.

सीवान नगर पर्षद में शामिल होने वाली ग्राम पंचायतें एवं गांव- जियांय, टडवा, रामापाली, छपिया बुजुर्ग, पकवलिया, चांप, महुआरी, हरदिया, बिंदुसार बुजुर्ग, कलिंजरा, महोदीपुर, छोटपुर, हसनपुर, हसनपुरवा, सिरिस्तापुर, खगौरा, भादाकला, भादाखुर्द, जमसिकरी, रसीदचक, जडकन, सुरापुर, छपिया खुर्द, छपिया बुजुर्ग, प्रतापपुर, गोसोपाली, रेनुआ, पकवलिया, पैगंबरपुर, रसूलपुर, चांप, बिंदवल, महुआरी, पकड़ीबंगाली, दारोगाहाता, विजयहाता, बभनौली, अतरसुआ, वैशाखी, माहपुर और हरदिया, बिंदुसार बुजुर्ग, झूनापुर, आकोपुर, चकपरसरामपुर, हकाम शामिल हैं.

Also Read: Bihar Panchayat Election से पहले मुखिया सरपंच को झटका ! प्रशासन ने इन पंचायतों में भवन निर्माण पर रोक

Posted By : Avinish kumar mishra

Exit mobile version