Loading election data...

पालीगंज के चारों सीट पर विजेताओं को नहीं मिले है एक तिहाई भी वोट, फिर भी जीत गये जिला पर्षद सदस्य का चुनाव

bihar panchayat election 2021 result: पंचायत चुनाव 2021 में दूसरे फेज में पालीगंज प्रखंड में चुनाव हो चुके हैं और विजय उम्मीदवारों की घोषणा भी शुक्रवार को हो चुकी है. इस प्रखंड से जिला परिषद सदस्य की चार सीटों के लिए उम्मीदवार चुने गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2021 9:47 AM

पटना. पंचायत चुनाव 2021 में दूसरे फेज में पालीगंज प्रखंड में चुनाव हो चुके हैं और विजय उम्मीदवारों की घोषणा भी शुक्रवार को हो चुकी है. इस प्रखंड से जिला परिषद सदस्य की चार सीटों के लिए उम्मीदवार चुने गये हैं. इन चारों उम्मीदवारों को कुल पड़े वोटों का 30 प्रतिशत वोट भी नहीं मिला है. इसके बावजूद भी ये इससे कम वोट पाकर विजयी रहे हैं.

पालीगंज प्रखंड से जिला परिषद के सदस्य पद पर निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 से श्वेता विश्वास विजेता रही. इन्हें 6863 वोट मिला है. इस सीट पर कुल नौ उम्मीदवार थे. इस सीट पर उन्होंने सुनैना देवी को 1339 मतों से हराया है. सुनैना देवी को 5524 वोट मिले हैं. इस सीट पर कुल 26463 वोट पड़ थे. यहां विजयी उम्मीदवार को कुल पड़े वोटों का करीब 26 प्रतिशत मिला है.

निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 से शिव कुमार सिंह विजेता रहे हैं. इन्हें 6382 वोट मिले हैं. उन्होंने अरविंद कुमार को 1977 वोटों से हराया है. अरविंद कुमार को 4405 वोट मिले हैं. इस सीट पर कुल सात उम्मीदवार चुनाव में थे जहां कुल पड़े वोट की संख्या 22533 है.

यहां विजेता को करीब 28 प्रतिशत वोट मिले हैं. निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 से मिथलेश कुमार विजेता रहे, इन्हें 5038 वोट मिला है. उन्होंने भोला सिंह को 982 वोटों से हराया है. भोला सिंह को चुनाव में 4056 वोट मिले हैं. इस सीट पर कुल 15 उम्मीदवार थे जहां 32253 वोट पड़े हैं. यहां विजेता उम्मीदवार को करीब 15.62 प्रतिशत वोट ही मिले हैं. निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 से राम नारायण प्रसाद विजेता रहे हैं.

इन्हें 6659 वोट मिले हैं. उन्होंने मो. अब्दुल खैर को चुनाव में 1708 वोटों से हराया है. मो. अब्दुल खैर को चुनाव में 4951 वोट मिले हैं. इस सीट पर कुल आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे और कुल 27,244 वोट पड़े हैं. इस सीट पर विजेता को करीब 24.44 प्रतिशत वोट मिले हैं.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version