बिहार पंचायत चुनाव : पांचवें चरण में 60.79 प्रतिशत मतदान, 3424 निर्विरोध जीते
पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को 38 जिलों के 58 प्रखंडों की 845 पंचायतों में 60.79 फीसदी वोट पड़े. इस चरण में महिलाओं की तुलना में पुरुषों का मतदान प्रतिशत अधिक रहा. 62 .04% पुरुष और 59.54% महिला वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया.
पटना. पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को 38 जिलों के 58 प्रखंडों की 845 पंचायतों में 60.79 फीसदी वोट पड़े. इस चरण में महिलाओं की तुलना में पुरुषों का मतदान प्रतिशत अधिक रहा. 62 .04% पुरुष और 59.54% महिला वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में 82.09% मतदान हुआ, जबकि सबसे कम मुंगेर में 49.07% वोट डाले गये. इस चरण के मतों की गिनती 26 और 27 अक्तूबर को होगी.
राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ दीपक प्रसाद ने सोन भवन में पत्रकारों को बताया कि पांचवें चरण में 26091 पदों के लिए मतदान शांतिपूर्ण रहा. पांचवें चरण में 34,24 प्रत्याशी निर्विरोध जीते हैं. इनमें 130 वार्ड , 32,92 पंच और दो जिला परिषद सदस्य हैं. पांचवें चरण में 168 पदों पर किसी ने पर्चा दाखिल नहीं किया. इनमें तीन पद ग्राम पंचायत सदस्य और 165 पद ग्राम कचहरी पंच के हैं.
चुनाव के दौरान 32 शिकायत मिली इसमें 13 जगहों पर ईवीएम के खराब होने के मामले थे. एक जगह मतदाता सूची की अदला-बदली और दो जगह मतपत्र में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हुई. मतदान केंद्र पर अत्यधिक भीड़-भाड़ का भी मामला आया.
मुखिया के 845, ग्राम पंचायत सदस्य के 11553 पद
डा. दीपक प्रसाद ने बताया कि उम्मीदवारों की संख्या की बात करें तो ग्राम पंचायत सदस्य के 11553 , मुखिया के 845 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1171 पद, जिला परिषद के 124 , ग्राम कचहरी पंच के 11553 और सरपंच के 845 पदों पर चुनाव हुआ.
पांचवें चरण में कुल 92 हजार 972 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इसमें 43211 पुरुष और 49761 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. आयोग ने बोगस वोटिंग रोकने के लिए मतदाताओं के बायोमीट्रिक सत्यापन और लाइव वेबकास्टिंग के जरिए प्रखंड, जिला और प्रदेश स्तर पर इसकी मानीटरिंग की व्यवस्था की गई थी़
मतदान प्रतिशत
-
कुल – 60.79
-
महिला – 59.54
-
पुरुष – 62 .04
-
सबसे अधिक मतदान पूर्वी चंपारण – 82.09 फीसदी
-
सबसे कम मतदान वाला जिला मुंगेर – 49.07 फीसदी
Posted by Ashish Jha