Bihar Panchayat Election: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) के लिए सुगबुगाहट तेज है. इस हफ्ते किसी भी दिन अप्रेल-मई में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav 2021) की तारीखों का ऐलान हो सकता है. बेशक प्रस्तावित पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होने जा रहे लेकिन इस बार राजद (RJD) और भाजपा (BJP) अपनी ताकत लगाने वाली है. एक तरफ राजद का प्लान है कि वार्ड से लेकर जिला पंचायत तक पार्टी कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा जाये तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने ऐलान किया है कि वो जिला परिषद के चुनाव में योग्य उम्मीदवार को अपना समर्थन देगी.
सियासी जानकारों के मुताबिक पंचायत चुनाव में राजद के कार्यकर्ताओं का सीधा मुकाबला भाजपा की विचारधारा मानने वाले प्रत्याशियों से होगा. दरअसल यह दोनों ही पार्टियां ऐसी हैं, जिनके कैडर का विस्तार पूरे प्रदेश में है. कांग्रेस और जदयू की इस संबंध में अभी आधिकारिक तौर पर कोई खबर नहीं है. आगामी पंचायत चुनाव की गूंज बीते दिन समाप्त हुई भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सुनाई पड़ी.
यहां बिहार भाजपा प्रभारी सह सांसद भूपेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं को इस बार पंचायत चुनाव में पूरे दमखम से लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के बाद अब जिला स्तर पर सरकार बनाने की तैयारी पार्टी करें. इसके लिए पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत है.
भूपेंद्र यादव ने कहा कि पंचायत निकाय कोटा से चुने जाने वाले 24 एमएलसी के चुनाव में भी पार्टी पूरी ताकत से जुटेगी और अपने अधिक से अधिक उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए कोशिश करेगी. इससे पहले बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा था कि पार्टी ने अपने समर्थकों को भी स्थानीय निकाय के चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है.
पंचायत चुनावों में इस बार राजद पहले की तुलना में अधिक ताकत लगायेगा. राजद की रणनीति है कि वार्ड से लेकर जिला पंचायत तक पार्टी कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा जायेगा और उन्हें जिताने के लिए संगठन पूरी मदद करेगा. करीब 70 लाख कार्यकर्ताओं वाली पार्टी राजद इस बार पंचायती राज संस्थाओं पर पकड़ बनाने की दिशा में यह कदम उठाने जा रही है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी जल्दी ही इस बारे में औपचारिक तौर पर हिदायत जारी करने जा रही है कि प्रत्याशी बनते समय पार्टी कैडर आपस में ही न टकरा जाएं. हिदायत में कहा जायेगा कि आपसी समझ के आधार पर पंचायत चुनाव में भागीदारी करें. उल्लेखनीय है कि राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ को एक बार फिर पुनर्गठित करने जा रहा है. इस संदर्भ में पार्टी जल्दी ही घोषणा करेगी.
Posted By: Utpal kant