Bihar Panchayat Election: भाजपा बिहार (BJP Bihar) प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव (Bhupendra yadav) ने प्रदेश कार्यसमिति बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए पार्टी के सभी स्तर के कार्यकर्ताओं को इस बार पंचायत चुनाव में पूरे दमखम से लगने को कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के बाद अब जिला स्तर पर सरकार बनाने की तैयारी पार्टी करें. इसके लिए पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत है.
हर बूथ पर सप्तऋषि बनाने की अवधारणा को विस्तार देते हुए अब प्रत्येक बूथ पर 21 लोगों की कमेटी बनाने पर पार्टी फोकस करेगी. इसके अलावा सभी मंडल स्तर पर 61 लोगों की कमेटी बनेगी. इसमें सभी जाति, वर्ग और समुदाय के लोगों को शामिल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सहयोगी दल जदयू को भी मदद करने में कोई संकोच नहीं करेगी. जैसे पार्टी अन्य चुनाव लड़ती है, उसी तरह से जिला परिषद चुनाव भी लड़ेगी.
इसके लिए नीचले स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से तैयार किया जायेगा. सभी स्तर के कार्यकर्ताओं को कहा कि वे हर स्तर के चुनाव में खड़े हो और अधिक से अधिक संख्या में सीटें जीतने के लिए पूरजोर कोशिश करें. सभी स्तर के कार्यकर्ताओं को उचित जगह मिलना चाहिए. गुजरात फॉर्मूले पर यहां भी जिला स्तरीय चुनाव में तैयारी करने को पार्टी को कहा.
भूपेंद्र यादव ने कहा कि पंचायत निकाय कोटा से चुने जाने वाले 24 एमएलसी के चुनाव में भी पार्टी पूरी ताकत से जुटेगी और अपने अधिक से अधिक उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए कोशिश करेगी. पार्टी को विस्तारित करने के लिए बूथ से लेकर पंचायत और जिला स्तर पर काम व्यापक स्तर पर काम किया जायेगा. समाज के सबसे नीचे तबके तक पहुंचने और उन्हें जोड़ने के लिए हर कोशिश करें. पार्टी को कैडर आधार से आगे बढ़ाकर जन समुदाय तक पहुंचाने के लिए हर किसी को कोशिश करने को कहा.
Posted By: Utpal kant