Bihar Panchayat Election : प्रत्येक बूथ पर रहेंगी चार इवीएम और दो मतपेटिकाएं, चार की जगह होंगे छह पदाधिकारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंचायत प्रतिनिधियों के छह पदों के लिए चुनाव होना है. चार पदों का चुनाव इवीएम के माध्यम से होगा, जबकि दो पदों का चुनाव मतपत्र के माध्यम से होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2021 12:49 PM

गोपालगंज. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंचायत प्रतिनिधियों के छह पदों के लिए चुनाव होना है. चार पदों का चुनाव इवीएम के माध्यम से होगा, जबकि दो पदों का चुनाव मतपत्र के माध्यम से होगा. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्देश जारी किया गया है.

आयोग के उपसचिव दिनेश कुमार ने इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) डॉ नवल किशोर चौधरी को आदेश जारी किया है. पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य, ग्राम पंचायत राज के मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य सहित वार्ड सदस्य पद का चुनाव इवीएम के माध्यम से होगा.

प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार बैलेट व चार कंट्रोल यूनिट लगाये जायेंगे. वहीं ग्राम कचहरी सरपंच व कचहरी पंच का मतदान मतपत्र के माध्यम से होगा. इसको लेकर दो मतपेटिकाएं लगायी जायेंगी. प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदान पदाधिकारियों की संख्या भी बढ़ाये जाने का निर्देश आयोग ने दिया है.

एक मतदान दल में एक पीठासीन पदाधिकारी सहित पांच मतदान पदाधिकारी होंगे. पूर्व के चुनाव की तुलना में इस वर्ष पंचायत आम निर्वाचन में दो अधिक मतदान पदाधिकारी तैनात किये जायेंगे. ऐसे में एक मतदान दल में मतदान पदाधिकारियों की संख्या छह होगी. प्रत्येक बूथ पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंेगे.

50 फीसदी महिला कर्मियों की लगेगी ड्यूटी

चुनाव कार्य में 50 फीसदी महिला कर्मियों की तैनाती की जायेगी. महिला कर्मियों की तैनाती उन मतदान केंद्रों पर होगी, जहां आवागमन की सुविधा के साथ-साथ संचार के साधन और अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो.

खासकर महिला कर्मियों की तैनाती प्रखंड मुख्यालय और उसके आस-पास के मतदान केंद्रों पर की जायेगी. एक बूथ पर छह कर्मियों के लगाये जाने से मतदान कर्मियों की संख्या कम पड़ सकती है. ऐसे में एक मतदान पदाधिकारी की चुनाव ड्यूटी एक से अधिक चरणों में लग सकती है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version