Bihar Panchayat Election: बिहार पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची प्रकाशित, इस बार इतने करोड़ मतदाता डालेंगे वोट

Bihar Panchayat Election: राज्य निर्वाचन आयोग,बिहार (State Election Commission, Bihar) द्वारा पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) को लेकर अंतिम मतदाता सूची (Voter List) का प्रकाशन कर दिया गया है. अंतिम मतदाता सूची के अनुसार राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या अब छह करोड़ 44 लाख 54 हजार 749 हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2021 11:55 AM

Bihar Panchayat Election: राज्य निर्वाचन आयोग,बिहार (State Election Commission, Bihar) द्वारा पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) को लेकर अंतिम मतदाता सूची (Voter List) का प्रकाशन कर दिया गया है. अंतिम मतदाता सूची के अनुसार राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या अब छह करोड़ 44 लाख 54 हजार 749 हो गयी है. यह पिछले पंचायत चुनाव की तुलना में 64 लाख 58 हजार 876 अधिक है. अंतिम मतदाता के पहले 19 दिसंबर 2020 को जारी पंचायत की प्रारूप मतदाता सूची में कुल छह करोड़ 41 लाख 41 हजार एक मतदाता थे.

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत निर्वाचन को लेकर मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद राज्य भर से कुल तीन लाख 78 हजार 408 दावा-आपत्ति के आवेदन मिले थे. पिछले पंचायत चुनाव की तुलना में नये मतदाताओं की संख्या सात गुनी अधिक (685.58 प्रतिशत) अधिक है. इसमें से कुल तीन लाख 16 हजार 583 आवेदन पत्र (84 प्रतिशत) स्वीकृत किये गये जबकि 61 हजार 820 आवेदन पत्र (16 प्रतिशत) अस्वीकृत किये गये.

इस दौरान मतदाताओं के नाम में संशोधन के 3302 आवेदन पत्र मिले जिसमें से 2515 आवेदन पत्र स्वीकार किये गये और मतदाताओं के नाम सूची से हटाने के लिए सिर्फ 7148 आवेदन पत्र मिले जिसमें से 2840 स्वीकृत किये गये.

आयोग द्वारा बताया गया कि नया नाम शामिल करने के लिए सबसे अधिक सहरसा जिला से (40062 अवेदन पत्र), वैशाली जिला से (32646 आवेदन पत्र), गोपालगंज जिला से (24990 आवेदन पत्र), पटना जिला से (24811 आवेदन पत्र), पूर्वी चंपारण जिला से (23334 आवेदन पत्र) मिले. इधर सबसे कम आवेदन अरवल जिला में (691), शिवहर जिला में (1707), लखीसराय जिला में (1932) और किशनगंज जिला में (1988) आवेदन पत्र मिले.

आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद दावा -आपत्ति के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की सुविदा दी गयी. प्रखंड और जिला स्तर पर ऑफ लाइन दाखिल किये गये दावा-आपत्ति को पहली बार संख्या को डिजिटलाइज भी कराया गया. अब आयोग की ओर से मतदाताओं के लिए कॉल सेंटर की स्थापना की गयी है. इसका टॉल फ्री नंबर 18003457243 दिया गया है.

इसके माध्यम से मतदाता और प्रत्याशी अपनी शिकायत व सुझाव भी दे सकते हैं. आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर इ-निर्वाचक सूची को अपलोड कराया गया है. मतदाता अपना नाम इ-सर्च इंजन के माध्यम से आसानी से खोज सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग जनता से संवाद करने के लिए सोशल मीडिया फेसबुक , इंस्टाग्राम और ट्वीटर के माध्यम से जानकारी दे रहा है.

Also Read: Bihar Panchayat Chunav: EVM से बिहार पंचायत चुनाव कराने में फंसा पेच, ECI के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा राज्य निर्वाचन आयोग

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version