-
गौनाहा प्रखंड के दोमाठ पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अंतिमा देवी की हुई जीत.
-
गौनाहा प्रखंड के रुपवलिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी छोटन साह की हुई जीत.
-
गौनाहा प्रखंड के गौनाहा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी प्रतिभा देवी की हुई जीत.
-
योगापट्टी प्रखंड के सिसवा बैरागी से मुखिया प्रत्याशी केदार राम की हुई जीत.
-
गौनाहा प्रखंड के महुई पंचायत से मुखिया प्रत्याशी शहर चौधरी की हुई जीत.
-
गौनाहा प्रखंड सिट्टी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मतराजी देवी की हुई जीत.
-
योगापट्टी प्रखंड के सिसवा भूमिहार पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रीना देवी की हुई जीत.
-
गौनाहा प्रखंड के मटियरिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी दिवाकर पटवारी की हुई जीत.
-
योगापट्टी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 से जिला पार्षद प्रत्याशी सुनीता देवी की हुई जीत.
-
गौनाहा प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 20 से जिला परिषद प्रत्याशी पूनम देवी की हुई जीत.
-
बांका जिले के कटोरिया प्रखंड के जमदाहा पंचायत के मुखिया पद से रानी कुमारी ने कुल 1693 मत लाकर जीत दर्ज की है.
-
कोल्हासार पंचायत से वसीम हुसैन ने कुल 3118 मत लाकर मुखिया पद से जीत दर्ज की है.
-
बसमत्ता पंचायत से सरिता कुमारी ने कुल 1601 मत लाकर मुखिया पद से जीत दर्ज की है.
-
कटियारी पंचायत से सोमलाल हांसदा ने कुल 1723 मत लाकर मुखिया पद से जीत दर्ज की है.
-
लकरामा पंचायत से कमलाकांत यादव ने कुल 1929 मत लाकर मुखिया पद से जीत दर्ज की है.
-
जयपुर पंचायत से सुनीता मुर्मू ने कुल 2497 मत लाकर मुखिया पद से जीत दर्ज की है.
कटिहार जिले में मतगणना के दौरान पुलिसकर्मियों पर प्रत्याशियों के समर्थकों ने हमला किया है. समर्थकों ने ईंट-पत्थरों से हमला करते हुए पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया. घटना जिले के तीनगछिया स्थित बाजार समिति परिसर में हो रहे मतगणना केंद्र की है.
शिवहर में आठ पंचायतों में मुखिया पद का परिणाम आ गया है. पांच निवर्तमान मुखिया हार गये. वहीं तीन मुखिया फिर जीतकर आए है. जिसमें एक मुखिया ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है.
-महुआ प्रखंड में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 से मनीष शुक्ला जीते.
-समसपुरा पंचायत में सहिंद्र सहनी जीते.
– जहांगीरपुर सलखन्नी पंचायत से मालती देवी जीतीं
-फतेहपुर पकड़ी पंचायत से राकेश कुमार जीते.
मधुबनी: झंझारपुर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 49 से पूर्व विधायक गुलाब यादव की बेटी बिंदु गुलाब यादव ने पंचायत चुनाव में बाजी मारी है.
सीतामढ़ी: रीगा से बीजेपी विधायक मोतीलाल साह की समधन सुरती देवी इस बार मुखिया पद के लिए अपना भाग्य आजमा रही थीं. गणेशपुर बभनगामा से उनको हार मिली है. आशा सिंह यहां मुखिया बनी हैं जबकि विधायक की समधन तीसरे स्थान पर रहीं.
निमोल पंचायत से कुलसुम बेगम मुखिया
धर्मगंज पंचायत से अजमेरी खातून मुखिया
पिपरा बिजवार से महजबी खातून
कलियागंज पंचायत से नेहा देवी मुखिया
दिघली पंचायत से समद अली मुखिया
जमुई के खैरा प्रखंड की बानपुर पंचायत से डॉ. इबरार को जनता ने अपना मुखिया चुन लिया है. निवर्तमान मुखिया सबीना खातून की इस बार करारी हार हुई है. वो तीसरे नंबर पर रहीं.
पटना के पंडारक प्रखंड की लेमुआबाद पंचायत से निक्की देवी मुखिया चुनाव जीत चुकी हैं.वहीं बाढ़ प्रखंड की भटगांव पंचायत से ज्योति सक्सेना मुखिया बनी हैं.
लखनौर प्रखंड में पंचायत चुनाव मतगणना परिणाम
बेहट उत्तरी से सीमा देवी मुखिया
बेहट दक्षिणी पंचायत से आरती देवी मुखिया
झंझारपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव मतगणना परिणाम
काको पंचायत- विदेशी राम बने मुखिया
संतनगर पंचायत- आरती देवी बनीं मुखिया
कोठिया पंचायत- मो. शाकिर अंसारी बने मुखिया
बिहार पंचायत चुनाव के आठवे चरण की काउंटिंग जारी है. आज 25,247 पदों के लिए मतगणना की जा रही है. जिसमें कुल 92,376 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
भोजपुर जिले में पंचायत चुनाव के आठवें चरण के वोटों की गिनती जारी है. आरा सदर प्रखंड की सुंदरपुर बरजा पंचायत से निवर्तमान मुखिया द्वारिका तिवारी की हार हुइ है. मुकेश सिंह मुखिया चुने गये हैं.
बांका में पंचायत चुनाव मतगणना देर से शुरू हुई. जिला के कटोरिया प्रखंड की 15 पंचायतों की मतगणना नौ बजे शुरू हुई. स्थानीय पीबीएस कालेज में वोटों की गिनती की जा रही है.
पटना में बिहार पंचायत चुनाव के आठवें चरण में पड़े वोटों की गिनती आज की जा रही है. पंडारक प्रखंड की ढिवर पंचायत से रीमा देवी ने मुखिया पद पर चुनाव जीत लिया है. वहीं पंडारक प्रखंड की रैली पंचायत से शोभा देवी विजयी हुई हैं.
जमुई: खैरा प्रखंड में पड़े वोटों की गिनती केकेएम कॉलेज जमुई में की जा रही है. मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों की भीड़ जमा है.
पूर्वी चंपारण जिला का मोतिहारी, कोटवा, पीपराकोठी, पश्चिम चंपारण जिला का गौनाहा, योगापट्टी, सीतामढ़ी जिला का सुप्पी, रीगा, शिवहर जिले के तरियानी, दरभंगा जिले के बिरौल, मधुबनी जिला का झंझारपुर, लखनोर, समस्तीपुर जिला का पटोरी, विद्यापतिनगर, सुपौल जिला का सरायगढ़, भपटियाही, सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर, मधेपुरा जिला का मुरलीगंज, किशनगंज जिले के ठाकुरगंज में वोट डाले गये हैं.
आठवें चरण में बक्सर जिले के चौसा, भोजपुर जिले के आरा सदर, कैमूर जिला का रामगढ़, रोहतास जिले के कोचस, डिहरी, पटना जिले के बाढ़, पंडारक, नालंदा जिला का सरमेरा, हरनौत, गया जिला का इमामगंज, डुमरिया, नवादा जिले के नवादा, नारदीगंज, औरंगाबाद जिला का ओबरा, सारण जिले के लहलादपुर, बनियापुर, सीवान जिले के रघुनाथपुर, सीसवन, गोपालगंज जिला का थावे, मांझा, वैशाली जिला का महुआ, सहदेई बुजुर्ग, मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट, बंदरा में वोट डाले गये हैं.
बिहार पंचायत चुनाव के आठवें चरण की मतगणना शुरू हो चुकी है. वोटों की गिनती का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू है. कुछ ही देर में मतगणना के अधिकांश नतीजे आ जाएंगे. हालांकि, कई नतीजे कल तक आएंगे.