Bihar Panchayat Chunav Result: हॉट सीटों पर चौंकाने वाला जनादेश, डिप्टी सीएम व मंत्री के रिश्तेदार हारे

Bihar Panchayat Chunav Result Live: बिहार के 35 जिलों में बीते दिनों सोमवार को हुए पंचायत चुनाव के नौवें चरण के मतदान की मतगणना आज सुबह आठ बजे से जारी है. पूर्वी चंपारण में पूर्व मंत्री अवधेश कुशवाहा के रिश्तेदार संध्या तराना ने मुखिया का चुनाव जीत लिया है. अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर...

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2021 6:39 PM

मुख्य बातें

Bihar Panchayat Chunav Result Live: बिहार के 35 जिलों में बीते दिनों सोमवार को हुए पंचायत चुनाव के नौवें चरण के मतदान की मतगणना आज सुबह आठ बजे से जारी है. पूर्वी चंपारण में पूर्व मंत्री अवधेश कुशवाहा के रिश्तेदार संध्या तराना ने मुखिया का चुनाव जीत लिया है. अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर…

लाइव अपडेट

शिवहर का परिणाम

शिवहर के जिला परिषद क्षेत्र 02 पिपराही से निवर्तमान जिप अध्यक्ष नीलम देवी की हार हुई है. निभा पांडेय यहां से जीती हैं.

आरा: लाखों की नौकरी छोड़ बनी जिला परिषद सदस्य

भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड में कोईलवर दक्षिण के जिला परिषद संख्या-30 से जिप सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रही 24 साल की युवा उम्मीदवार परिधि गुप्ता को जीत मिली है. एमबीए की पढ़ाई के बाद परिधि ने नीदरलैंड की एक कंपनी में बतौर बिजनेस एनालिस्ट काम किया. अब जनता के सेवा में उतर चुकी हैं.

मुंगेर: पंचायत चुनाव परिणाम

श्रीमतपुर पंचायत मुखिया

विजेता- राबिया इमाम- 2665 वोट

उपविजेता- जानवी रजा पल्लवी- 2308 वोट

पटना के फतुहा का परिणाम

जिला परिषद 34 से अमित राज जीते.

जिला परिषद 33 से अंजू देवी की जीत.

हॉट सीटों पर चौंकाने वाला जनादेश

बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण में पड़े वोटों की गिनती आज बुधवार को हुई. इस चरण में कई हॉट सीटों के परिणामों का इंतजार लोगों के बीच था. कई जगहों पर चौंकाने वाले परिणाम भी आए. डिप्टी सीएम के दूसरे भाइ की बात करें या फिर विधायक की पत्नी और मंत्री की पुत्र वधू, कई ऐसे चेहरे हैं जिन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है.

गोपालगंज से पंचायत चुनाव मतगणना का अपडेट

गोपालगंज- पंचायत चुनाव : सदर प्रखंड के चौराव पंचायत में मुखिया प्रत्याशी परवेज आलम उर्फ छोटे मुखिया चौथी बार चुनाव जीते. शौकत अली चुनाव हारे.

पश्चिम चंपारण: क्षेत्र संख्या 33 का परिणाम

पश्चिम चंपारण: क्षेत्र संख्या 33 से निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष रेणु देवी पर जनता ने फिर एकबार भरोसा जताया है. उन्हें दूसरी बार जीत मिली है.

मुंगेर : पंचायत चुनाव परिणाम

मुंगेर : सदर प्रखंड के जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 से जिप सदस्य की मतगणना अबतक नवागढ़ी उत्तरी पंचायत तक पूरी हुई है जिसमे-

निवास मंडल 9361

नगमा खातून 6719

रामचरित्र मंडल 4093

युगल किशोर राय 2547

राम बाबू 2475

खराब भोजन व्यवस्था से नाराजगी

मुंगेर : पूरब सराय स्थित डायट भवन में चल रहे सदर प्रखंड पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान मतदान कर्मियों को परोसा गया खराब खाना. जिस पर मतदान कर्मियों ने जताई नाराजगी. मतगणना केंद्र पर पहुंच कर जिला अधिकारी नवीन कुमार ने लिया मामले पर संज्ञान. खाना उपलब्ध करवाने वाले बेकापुर निवासी प्रदीप कुमार के भुगतान पर रोक लगाने का दिया आदेश.

डिप्टी सीएम रेणु देवी के दूसरे भाई भी चुनाव हारे

- जिला परिषद क्षेत्र संख्या 35 से भाग्य आजमा रहे थे अनिल उर्फ मंटू

- क्षेत्र संख्या 32 से पहले भाई रवि कुमार उर्फ पुन्नू को मिली थी हार

किशनगंज में पुलिस के उपर पथराव

किशनगंज में काउंटिंग सेंटर के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने जब पुलिस पहुंची तो वहां लोग उग्र हो गये. मामला इस कदर बिगड़ा कि लोगों ने पथराव कर दिया. पुलिस को भीड़ हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

गोपालगंज- पंचायत चुनाव : ताजा अपडेट

सिधवलिया प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-29 में प्रिंस सिंह आगे. बुधसी पंचायत की काउंटिंग में आगे. अन्य पंचायतों की चल रही काउंटिंग.

पंचायत चुनाव : गोपालगंज से जिला परिषद सदस्य का परिणाम

गोपालगंज- सिधवलिया प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-28 से गुड़िया कुमारी चुनाव जीती. कौशल्या देवी 629 वोट से चुनाव हारी.

पंचायत चुनाव :गोपालगंज का परिणाम

गोपालगंज- सिधवलिया प्रखंड के बखरौर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रमेश सिंह जीते. वर्तमान मुखिया संतोष पटेल चुनाव हारे.

सांसद के भाई ने डिप्टी सीएम के भाई को हराया

पश्चिम चंपारण के नौतन प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र 35 से मनोज कुमार कुशवाहा की जीत हुई है. मनोज कुमार कुशवाहा बाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुनील कुमार के भाई हैं. उन्‍होंने बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के भाई अनिल कुमार को पराजित किया है.

सहरसा के महिषि प्रखंड का परिणाम

बघवा पंचायत से राकेश रोशन चौधरी मुखिया पद पर जीते.

वीरगांव पंचायत से अर्चना आनंद मुखिया पद पर विजयी.

लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष हारे

समस्तीपुर: वारिसनगर प्रखंड में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 32 से हेमंत कुमार राय ने जीत दर्ज की है. यहां अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह पराजित हुए हैं. हीरा सिंह लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष हैं.

पूर्वी चंपारण: पूर्व विधायक राजू तिवारी की भाभी जीतीं

पूर्वी चंपारण: पूर्व विधायक राजू तिवारी की भाभी रमावती देवी ने पंचायत चुनाव में जीत हासिल की है. अरेराज ममरखा भैया टोला से पंचायत समिति सदस्य पद पर उनकी जीत हुई है.रमावती देवी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला की पुत्रवधू भी हैं.

पंचायत चुनाव परिणाम: मुंगेर, सदर प्रखंड

कुतलूपुर पंचायत मुखिया

जीतेः जितेंद्र रजक -1976

हारेः रामविलास पासवान -1833

मुंगेर का परिणाम

मुंगेर : सदर प्रखंड के जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से जिप सदस्य के रूप में संजय कुमार सिंह ने तीसरी बार मारी हैट्रिक. संजय कुमार सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी मंगल कुमार को 1535 मतों से किया पराजित. संजय कुमार सिंह को मिले 6271 मत और उपविजेता रहे मंगल कुमार को मिले 4736 मत.

जदयू विधायक की पत्नी हारीं मुखिया चुनाव

मधेपुरा में जदयू विधायक की पत्नी पंचायत चुनाव हार गयी हैं. उदाकिशुनगंज की मधुबन पंचायत हॉट सीट बना हुआ था. यहां से जनता दल यूनाइटेड के विधायक निरंजन मेहता की पत्नी निवर्तमान मुखिया कुमुद कुमारी हार गई हैं. पूजा कुमारी यहां मुखिया चुनी गई हैं.

बिहार के 35 जिलों में मतगणना जारी

बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण में 35 जिलों के 53 प्रखंडों के कई पंचायतों के लिए सोमवार को हुई वोटिंग की आज मतगणना की जा रही है. सुबह आठ बजे से ही मतगणना केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

रमेश कुमार बने मुखिया

अररिया के सिकटी के मजरख से निवर्तमान मुखिया रमेश कुमार यादव 476 मतों से चुनाव जीत लिये है.

समस्तीपुर से आने लगा परिणाम

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कनौजर पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार सुनील पासवान 2369 मत लाकर बने मुखिया.

कृष्णा यादव चौथी बार बने मुखिया

गोपालगंज के सदर प्रखंड की रामपुर टेंगराही से चांदनी देवी 500 से अधिक वोटों से जीतकर मुखिया बनीं. वहीं बरईपट्टी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कृष्णा यादव चौथी बार चुनाव जीते है.

रिजल्ट के इंतजार में समर्थक 

मतगणना को लेकर केंद्रों के आसपास की मुख्य सड़कों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है. पुलिस एवं मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. समर्थक रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे है.

मतगणना केंद्रों पर लगी समर्थकों की भीड़

मुजफ्फरपुर के अहियापुर स्थित बाजार समिति मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ लगी है. सभी लोग जीत की घोषणा सुनने के लिए उत्सुक है.

कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी

मतगणना केंद्र के बाहर सड़क पर प्रत्याशियों के समर्थकों की भी उमड़ी है. मतगड़ना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी.

आने लगे परिणाम

पूर्वी चंपारण के पनापुर रंजीता पंचायत से मुखिया पद पर दशरथ सिंह ने चुनाव जीत लिया है. पानापुर से पंचायत समिति पद पर नागेंद्र यादव कि पत्नी जीत हासिल किया है. सोनबरसा पंचायत से पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा के रिश्तेदार संध्या तराना पुनः मुखिया बनीं.

Next Article

Exit mobile version