लाइव अपडेट
धरहरा प्रखंड पंचायत चुनाव परिणाम
मुखिया
- बहचौकी
-विजेता -रंजू कुमारी 1672
-उपविजेता -1438
मुंगेर का परिणाम
-शिवकुंड
विजेता- गया देवी 654
उपविजेता -शांति देवी 582
लखीसराय में काउंटिंग सेंटर पर लाठीचार्ज
लखीसराय में पॉलिटेक्निक कॉलेज के मतगणना केंद्र पर एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के जीत की घोषणा कर दी और जश्न मनाने लगे. जिसका विरोध दूसरे उम्मीदवार के समर्थकों ने किया और हंगामा खड़ा हो गया. पुलिस ने मामले को शांत कराने लाठीचार्ज किया.
मुंगेर का परिणाम
मुखिया पद का परिणाम-
- बहचौकी
विजेता रंजू कुमारी 1672
उपविजेता 1438
लखीसराय में काउंटिंग सेंटर पर लाठीचार्ज
लखीसराय में काउंटिंग सेंटर पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पॉलिटेक्निक कॉलेज के मतगणना केंद्र पर मुखिया उम्मदवार के समर्थकों के द्वारा हंगामा करने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.
शेखुपरा के बेलाव पंचायत का परिणाम
शेखुपरा के बेलाव पंचायत का परिणाम सामने आ गया है. निवर्तमान मुखिया पिंटू रविदास को की हार हुई है. रघुनाथ मांझी ने मुखिया पद पर जीत हासिल की है.
लॉटरी से निकला रिजल्ट
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड की ओनामा पंचायत में लॉटरी से मुखिया पद का फैसला सामने आया. काउंटिंग में भूतपूर्व मुखिया व निवर्तमान मुखिया को बराबर वोट मिले.टाई होने के बाद लॉटरी से फैसला हुआ जिसमें निवर्तमान मुखिया अभिमन्यु कुमार जीते.
मुजफ्फरपुर के कोरीगावा पंचायत से अर्चना सिंह विजयी
मुजफ्फरपुर के मोतीपुर की जटौलिया पंचायत से मनटुन कुमार चौधरी मुखिया का चुनाव जीत गए हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर के मोतीपुर की कोरीगावा पंचायत से अर्चना सिंह विजयी रहीं.
निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती को मिली हार
नवादा जिले की सिरदला दक्षिणी जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 7 से निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती कुर्सी नहीं बचा सकीं, इस सीट से सिंकी कुमारी को जीत मिली है. कटिहार के बरारी प्रखंड के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 से जिला परिषद पद पर शमा परवीन विजयी रहीं.
अब्दुल मजीद मुखिया की कुर्सी बचाने में रहे सफल
किशनगंज के करूआमनी पंचायत से निवर्तमान मुखिया अब्दुल मजीद मुखिया की कुर्सी बचाने में सफल रहे. इनको दुबारा जीत मिली है. मनगुरा पंचायत से मुखिया पद पर परनाहिदा परवीन ने जीत दर्ज की है. वही दहीभात पंचायत से मुखिया पद पर रुखसार खातून जीत मिली है.
मसौढ़ी से आया चुनाव परिणाम
मसौढ़ी लखनौर बेदौली पंचायत से गीता देवी मुखिया निर्वाचित हुई है. निवर्तमान मुखिया इस चुनाव में प्रत्याशी नही बनी थी. मसौढ़ी के देवरिया पंचायत से निवर्तमान मुखिया मनोज कुमार पराजित हो गये है. इस पंचायत से प्रिया कुमारी चुनाव जीतीं हैं.
अब तक पुनपुन व मसौढ़ी प्रखंड से घोषित जो भी परिणाम सामने आये है, उसमे निवर्तमान मुखिया पराजित हो गये है. मसौढ़ी जिला परिषद भाग-19 से निवर्तमान जिला परिषद विश्वमोहन कुमार पराजित हो गये है. यहां से उपेन्द्र कुमार चुनाव जीते है.
पुनपुन के कल्याणपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया अशोक कुमार पराजित हुए है. इस पंचायत से अजय कुमार मुखिया निर्वाचित हुए है. वहीं, मसौढ़ी शाहाबाद पंचायत से रविप्रकाश मुखिया निर्वाचित हुए है.
पुनपुन के बेहरावां पंचायत से निवर्तमान मुखिया जयप्रकाश पासवान चुनाव हार गये है. यहां से रवि कुमार चुनाव जीते. मसौढ़ी के चरमा पंचायत से गुड्डी देवी चुनाव जीतीं है.
सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल के भाई जय कुमार मंडल को करारी हार
अररिया की सिकटिया पंचायत से निवर्तमान मुखिया और सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल के भाई जय कुमार मंडल को करारी हार मिली है. मुखिया प्रत्याशी मंडल को प्रमोद कुमार यादव ने 380 मतों से पराजित किया है. जय कुमार मंडल को 1775 मत तो प्रमोद कुमार यादव को 2158 वोट मिले हैं.
मंजू देवी 9 वोट से जीतकर बनीं मुखिया
बक्सर के रहसीचक पंचायत से मंजू देवी को कुल 689 वोट मिले है. उमरावती देवी 680 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रही. दोनों के बीच मतों का अंतर 9 वोटों का रहा. वहीं, महदह पंचायत से मंजू देवी को कुल 2006 मत मिले. पूनम देवी 1918 पाकर दूसरे नंबर पर रहीं. दोनों के बीच मतों का अंतर 88 का रहा.
जानें बेगूसराय के गढ़पुरा प्रखंड से कौन जीता चुनाव
बेगूसराय के गढ़पुरा प्रखंड के मालीपुर पंचायत में मुखिया पद पर प्रदीप कुमार साह 637 मत से वीजयी हुए है. कोरैय पंचायत से मुखिया पद पर संतोष झा 173 वोट से जीत दर्ज किया है.
शिवहर और बक्सर से आया परिणाम
शिवहर की अदौरी पंचायत से मुखिया पद पर लगातार तीसरी बार समीर सौरभ कुर्सी बचाने में कामयाब रहे है. वहीं, बक्सर की कमरपुर पंचायत से कलावती देवी ने मुखिया का चुनाव जीत लिया है.
पटना के पुनपुन से आया परिणाम
पटना के पुनपुन की बेहरावां पंचायत से रवि कुमार ने निवर्तमान मुखिया जयप्रकाश पासवान को 241 वोट हरा दिया है. पटना के मसौढ़ी प्रखंड की चरमा पंचायत से गुड्डी देवी निर्वाचित घोषित हुईं हैं. वहीं, जमुई के चकाई की पराची पंचायत से इलायची देवी तथा रामचंद्रडीह पंचायत से बुधो रजक मुखिया पद पर निर्वाचित हुए है.
जमुई से आया परिणाम
जमुई के चकाई में बरमोरिया से सबिना हेंब्रम ने श्याम मूर्मू को को हराकर जीत दर्ज किया है. वहीं, पोझा पंचायत से मो. अब्बास ने निवर्तमान मुखिया अवध किशोर शर्मा को पराजित किया है. बोंगी पंचायत से सुखदेव मुर्मू मुखिया निर्वाचित हुए हैं.
सहरसा के सोनवर्षा प्रखंड से आया पहला परिणाम
बिहार के सहरसा के सोनवर्षा प्रखंड से पहला परिणाम आ गया. सोनवर्षा प्रखंड की लगमा पश्चिमी पंचायत से प्रिया सिंह ने मुखिया पद का चुनाव जीत दर्ज की है. प्रिया सिंह ने प्रेमा देवी को हराया.
पटना के पुनपुन में मतगणना शुरू नहीं
पटना के पुनपुन में 8 बजकर 45 मिनट तक वोटों की गिनती शुरू नहीं हो सकी है. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.
चुनावी रंजिश को लेकर फायरिंग
मोतिहारी में चुनावी रंजिश को लेकर मुखिया प्रत्याशी के देवर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने की घटना सामने आ रही है. फायरिंग में मुखिया प्रत्याशी के देवर सुधाकर दुबे की हालत गंभीर बतायी जा रही है. यह घटना संग्रामपुर के उत्तरी मधुबनी इलाके की है.
छठे चरण के पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू
छठे चरण के पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई है. कुछ मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती देर से शुरू हुई. वहां भी मतगणना जल्दी ही शुरू हो जाएगी.
वार्ड सदस्य पद के लिए सबसे अधिक प्रत्याशी
छठे चरण के चुनाव में सबसे अधिक 53192 प्रत्याशी वार्ड सदस्य पद के लिए हैं. ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 19633, पंचायत समिति सदस्य के लिए 7844, मुखिया पद के लिए 6976 और सरपंच पद के लिए 5165 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1378 प्रत्याशी हैं.
14 अलग-अलग टेबल पर होगी वोटों की गिनती
समस्तीपुर में छठे चरण में खानपुर और शिवाजीनगर की 36 पंचायतों के लिए मतगणना होनी है. मतगणना केंद्र पर प्रत्येक पंचायत के लिए 14 अलग-अलग टेबल लगाए गए हैं. अब कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू कर दी जाएगी.
एक घंटे बाद शुरू हो जाएगी काउंटिंग
बिहार के 37 जिलों में मतगणना एक घंटे बाद शुरू हो जाएगी. मतगणना कर्मी इसके लिए अंतिम तैयारियों में जुटे हैं. केंद्रों पर प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों का जुटान होना शुरू हो गया है.
80-80 टेबल पर होगी वोटों की गिनती
उचकागांव और फुलवरिया प्रखंड में मतों की गिनती पांच-पांच हाल में होगी. प्रत्येक हाल में 16-16 टेबल लगाए गए हैं. दोनों प्रखंड की गणना का कार्य 80-80 टेबल पर कराया जाएगा.
आज होगा छठे चरण के वोटों की गिनती
छठे चरण में उचकागांव और फुलवरिया प्रखंड में तीन नवंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया था. चार नवंबर को दीपावली और 10 नवंबर को छठ पूजा को देखते हुए आयोग ने इस चरण के मतों की गणना का कार्य 13 नवंबर को करने का निर्देश जारी किया है.