Loading election data...

बिहार पंचायत चुनाव : हर चरण में 50 से 55 प्रखंडों में होगा मतदान

पंचायत आम चुनाव 2021 की तैयारी अंतिम चरण में है. राज्य में 10 चरणों में मतदान कराने का निर्णय लिया गया है. यह माना जा रहा है कि हर चरण में 50-55 प्रखंडों में पंचायत के सभी पदों पर मतदान कराया जायेगा. ऐसे में एक जिले में एक-तीन प्रखंडों में सुगमता से मतदान संभव होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2021 8:54 AM
an image

पटना. पंचायत आम चुनाव 2021 की तैयारी अंतिम चरण में है. राज्य में 10 चरणों में मतदान कराने का निर्णय लिया गया है. यह माना जा रहा है कि हर चरण में 50-55 प्रखंडों में पंचायत के सभी पदों पर मतदान कराया जायेगा. ऐसे में एक जिले में एक-तीन प्रखंडों में सुगमता से मतदान संभव होगा.

राज्य के कुल 534 प्रखंडों की सभी पंचायतों में मतदान कराया जाना है. इसमें आठ हजार पंचायत शामिल हैं. मतदान के लिए कुल एक लाख 12 हजार बूथ स्थापित किये गये हैं. पंचायत चुनाव को लेकर इवीएम मूवमेंट प्लान तैयार किया गया है.

इसमें पहले चरण में उपयोग में लायी गयी इवीएम का उपयोग तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें चरण के मतदान में किया जायेगा. इसी प्रकार से दूसरे चरण में प्रयोग की जाने वाली इवीएम का प्रयोग चौथे, छठे, आठवें और 10 वें चरण में किया जायेगा. जिलों को इसी के अनुसार 10 चरणों के मतदान कराने का कार्यक्रम तैयार करने का निर्देश दिया गया है.

जानकारों का कहना है कि राज्य में पटना जैसे बड़े जिले में 23 प्रखंड हैं ,तो पूर्वी चंपारण जैसे जिले में 21 प्रखंड हैं. ऐसे में पटना और पूर्वी चंपारण जिले के प्रशासनिक सुविधा के अनुसार किसी चरण में एक प्रखंड में ,तो किसी चरण में तीन प्रखंडों में मतदान कराया जा सकता है.

इसी प्रकार पश्चिमी चंपारण जिले में कुल 18 प्रखंड हैं. ऐसे में इस जिले में भी एक प्रखंड, तो किसी में दो-दो प्रखंडों में मतदान कराया जा सकता है.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version