Bihar Panchayat Elections 2021: बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, मार्च से मई महीने के बीच वोटिंग की संभावना
Bihar Panchayat Elections 2021: नए साल में बिहार में गांव की सरकार का चुनाव संपन्न कराने की कोशिशें तेज हो चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक मार्च से लेकर मई महीने के बीच राज्य में पंचायतों और ग्राम कचहरी के चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं.
Bihar Panchayat Elections 2021: बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. नई सरकार ने कामकाज भी शुरू कर दिया है. इन सबके बीच बात पंचायत चुनाव की. नए साल में बिहार में गांव की सरकार के लिए चुनाव संपन्न कराने की कोशिशें तेज हो गई हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक मार्च से लेकर मई महीने के बीच राज्य में पंचायतों और ग्राम कचहरी के चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं.
Also Read: भारत बंद के दौरान पेट्रोल पंप पर लगी कार का शीशा तोड़ बदमाशों ने उड़ाए 3 लाख रुपये
चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज
बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों की सुगबुगाहट दिखने लगी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर चुनाव की संभावित तारीखों को लेकर सुझाव मांगा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने दो सप्ताह के अंदर सभी जरूरी जानकारियां देने की हिदायत दी है. उसके बाद पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान की संभावना है.
Also Read: Bharat Bandh In Patna: पटना में बंद समर्थकों ने BJP-JDU के पोस्टर फाड़े, पीएम मोदी के खिलाफ और समर्थन में नारेबाजी, जबरदस्त हंगामा
नौ चरणों में बिहार में पंचायत चुनाव होंगे?
माना जाता है बिहार में नौ चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं. चुनाव के बाद अनुमंडल मुख्यालय में काउंटिंग संपन्न होगी. संभावित पंचायत चुनाव को देखते हुए मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों की तैनाती पर भी विचार किए जाने की खबरें सामने आई हैं. लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तुलना में पंचायत चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ सकती है. उस हिसाब से तैयारियां भी जारी हैं.
Posted : Abhishek.