बिहार पंचायत चुनाव : सुबह आठ बजे से होगी 48 प्रखंडों के 692 ग्राम पंचायतों की मतगणना, तैयारी पूरी

पंचायत के दूसरे चरण में राज्य के 34 जिलों के 48 प्रखंडों के 692 ग्राम पंचायतों की मतगणना का काम शुक्रवार की सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगा. इस चरण में कुल 17729 प्रत्याशियों के किस्मत का ताला इवीएम से खुल जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2021 9:19 PM

पटना. पंचायत के दूसरे चरण में राज्य के 34 जिलों के 48 प्रखंडों के 692 ग्राम पंचायतों की मतगणना का काम शुक्रवार की सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगा. इस चरण में कुल 17729 प्रत्याशियों के किस्मत का ताला इवीएम से खुल जायेगा.

दूसरे चरण के चुनाव में कुल 21131 पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है. मतदान के पहले ही दूसरे चरण में 3402 पदों पर प्रत्याशियों का चुनाव निर्विरोध हो चुका है. दूसरे चरण में 126 ग्राम पंचायत सदस्य, 3271 प्रत्याशी ग्राम कचहरी पंच, एक प्रत्याशी पंचायत समिति सदस्य, तीन प्रत्याशी ग्राम कचहरी के सरपंच और एक प्रत्याशी जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है.

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि दूसरे चरण में 319 पदों पर किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. यहां पर नये सिरे से मतदान कराया जायेगा. आयोग का कहना है कि दूसरे चरण में 71467 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे जिसमें 34177 पुरुष और 37290 महिला प्रत्याशी शामिल है.

ग्राम पंचायत सदस्य के 40903 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच के लिए 13618 प्रत्याशी, मुखिया पद के लिए 5725 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य के लिए 6090 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 3967 प्रत्यासी और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1164 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version