Loading election data...

बिहार पंचायत चुनाव : सुबह सात बजे से होगा तीसरे चरण का मतदान, मतदान से पहले जीते 3144 प्रत्याशी

पंचायत चुनाव में तीसरे चरण में शुक्रवार को 81616 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो जायेगा. तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों के 57,98, 379 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सुबह सात से करेंगे. मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2021 9:10 PM

पटना. पंचायत चुनाव में तीसरे चरण में शुक्रवार को 81616 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो जायेगा. तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों के 57,98, 379 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सुबह सात से करेंगे. मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा.

तीसरे चरण में कुल मतदाताओं में 3038427 पुरुष, 2759756 महिला और 196 अन्य मतदाता हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान के लिए 6942 भवनों में 10634 मतदान केंद्र स्थापित किया गया है.

राज्य में तीसरे चरण के तहत 23,128 पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है. इन पदों को लेकर कुल 81,616 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनावी मैदान में 38,931 पुरुष जबकि 44,307 महिला प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. ग्राम पंचायत सदस्य की 11,247 सीटों पर सबसे अधिक 44,401 उम्मीदवारों ने दावेदारी की है.

इसी प्रकार मुखिया के लिए 759 पदों को लेकर 7,538 उम्मीदवार मैदान में हैं. पंचायत समिति सदस्य की 1,036 सीटों के लिए 6,851 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की है. जिला परिषद सदस्य की 107 सीटों पर 1415 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

बैलेट बॉक्स के माध्यम से होनेवाले मतदान में ग्राम कचहरी पंच के 11,247 पदों के लिए 18,606 और ग्राम कचहरी सरपंच की 759 सीटों के लिए 4,427 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. मतगणना का काम 10 व 11 अक्टूबर को कराया जायेगा.

तीसरे चरण में 3144 निर्विरोध प्रत्याशी चुने गये

तीसरे चरण के मतदान के पहले ही 3144 प्रत्याशियों को जनता ने निर्विरोध चुन लिया है. नाम वापसी की तिथि के बाद इन सभी को निर्वाचित घोषित कर दिया गया. जिन पदों के प्रत्याशियों को निर्विरोध चुना गया है उसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 118 प्रतिनिधि , पंच पद के लिए 3020 प्रतिनिधि, मुखिया पद के लिए दो प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए तीन प्रतिनिधि और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए प्रतिनिधि शामिल हैं.

इसके अलावा तीसरे चरण में 186 पदों के लिए किसी ने नामांकन ही नहीं किया है. इसमें ग्राम पंचायत सदस्य के सात, पंच के 176 और ग्राम कचहरी सरपंच के तीन पद शामिल हैं.

तीसरा चरण: इन जिलों में होगा मतदान

  • पटना: नौबतपुर और बिक्रम प्रखंड

  • बक्सर: डुमरांव प्रखंड

  • रोहतास: कराकाट प्रखंड

  • नालंदा: सिलाव और नगरनौसा प्रखंड

  • कैमूर: चैनपुर प्रखंड

  • भोजपुर: जगदीशपुर प्रखंड

  • गया: मोहरा, अतरी, नीमचक बथानी प्रखंड

  • नवादा: रजौली प्रखंड

  • औरंगाबाद: बारूण प्रखंड

  • जहानाबाद: रतनीफरीदपुर प्रखंड

  • अरवल: कुर्था प्रखंड

  • सारण: गड़खा प्रखंड

  • सीवान: हुसैनगंज और हसनपुरा प्रखंड

  • गोपालगंज: भोरे प्रखंड

  • वैशाली: जनदाहा प्रखंड

  • मुजफ्फरपुर: जिला सकारा और मुरौल प्रखंड

  • पूर्वी चंपारण: तुरकौलिया और घोड़ासहन प्रखंड

  • पश्चिमी चंपारण: नरकटियागंज प्रखंड

  • सीतामढ़ी: बोखरा और बथनाहा प्रखंड

  • दरभंगा: बहेरी प्रखंड

  • मधुबनी: फुलपरास और खुटौना प्रखंड

  • समस्तीपुर: उजियारपुर और दलसिंहसराय प्रखंड

  • सुपौल: छातापुर प्रखंड

  • सहरसा: पतरघट प्रखंड

  • मधेपुरा: गमहरिया और घैलाढ प्रखंड

  • पूर्णिया: बिकोठी और भवानीपुर प्रखंड

  • कटिहार: कोढ़ा प्रखंड

  • अररिया: रानीगंज प्रखंड

  • बेगूसराय: वीरपुर और दंड़ारी प्रखंड

  • खगड़िया: गोगरी और परबत्ता प्रखंड

  • मुंगेर: संग्रामपुर प्रखंड

  • जमुई: जमुई और गौद्धोर

  • लखीसराय: हलसी

  • भागलपुर: स्न्हौला प्रखंड

  • बांका: रजौन प्रखंड

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version