बिहार: उपचुनाव के मुखिया प्रत्याशी को जंगल में ले गए और जबरन जहर पिलाकर मार डाला, मौत से पहले दिया बयान

मुंगेर में पंचायत उपचुनाव के मुखिया प्रत्याशी को जबरन उनके विरोधी उठाकर जंगल में ले गए और मुंह में जबरदस्ती जहर का पाउडर डालकर पानी पिला दिया. पीड़ित की तबीयत बिगड़ती गयी और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया. इस घटना की जांच में पुलिस जुटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2023 7:14 AM

Bihar Crime News: मुंगेर के धरहरा प्रखंड की नक्सल प्रभावित आजीमगंज पंचायत में होने वाले उपचुनाव में मुखिया प्रत्याशी गौरैया निवासी 65 वर्षीय जालेश्वर कोड़ा को शुक्रवार की रात जंगल ले जाकर विरोधियों ने जहर पिला दिया. उनकी इलाज के दौरान मुंगेर सदर अस्पताल में मौत हो गयी. चुनाव से पहले प्रत्याशी की जहर पिलाकर हत्या को लेकर जहां पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर पंचायत में अन्य मुखिया प्रत्याशियों के बीच दहशत का माहौल है.

बासा से बुलाकर ले गया जंगल, जबरदस्ती पिलाया जहर

बताया जाता है कि गौरैया निवासी जालेश्वर कोड़ा अपने बासा पर सोये थे. शुक्रवार की देर रात कुछ लोग उनके बासा पर पहुंचे और उन्हें पास के ही पहाड़ी जंगल में ले गये, जहां उन्हें जबरदस्ती जहर पिला दिया. इसके कारण उनकी तबीयत पूरी तरह से खराब हो गयी और वे किसी प्रकार अपने बासा पर पहुंचे. परिजन उसे लेकर धरहरा पीएचसी पहुंचे, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया गया. लेकिन कुछ घंटे बाद इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी.

अपने बयान में क्या किया खुलासा..

सदर अस्पताल पहुंचने पर जालेश्वर कोड़ा ने अपने बयान में कहा कि विजय पहाड़ पर उसके विरोधियों ने मुंह में जबरदस्ती पाउडर डालकर पानी पिला दिया और मारपीट की. मृतक के पुत्र प्रमोद कोड़ा ने बताया कि मेरे पिता को किसी ने जहर पिला दिया है. इससे उनकी तबीयत बिगड़ी और हमलोग उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये जहां उनकी मौत हो गयी.

Also Read: बिहार: ‘पापा मत कराइए ये..’ एग्जाम पास करने पर पिता ने दिया ऐसा उपहार कि थाने पहुंच गयी बेटी
कहते हैं एसडीपीओ सदर

एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि आजीमगंज पंचायत के गौरैया निवासी जालेश्वर कोड़ा इस बार होने वाले उपचुनाव में मुखिया पद से अपना नामांकन कराया था. शनिवार की सुबह सूचना मिली कि गंभीर स्थिति में उनको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. जांच रिपोर्ट आने पर ही कुछ जा सकता है कि उनकी मौत जहरीले पदार्थ से हुई है अथवा दूसरे किसी कारण से.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version