Loading election data...

बिहार: मुजफ्फरपुर में मंच पर कुर्सी से गिरे पप्पू यादव, बोले- होता रहता है… देखें वीडियो

बिहार के मुजफ्फरपुर में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव कुर्सी से नीचे गिर गए. बताया जा रहा है कि वो मंच पर कुर्सी लगाकर बैठने जा रहे थे. तभी, कुर्सी स्लीप हो गयी और वो गिर पड़े. हालांकि, उनके गिरते ही, कई कार्यकर्ताओं ने हाथ पकड़कर उठाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2023 12:19 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव कुर्सी से नीचे गिर गए. बताया जा रहा है कि वो मंच पर कुर्सी लगाकर बैठने जा रहे थे. तभी, कुर्सी स्लीप हो गयी और वो गिर पड़े. हालांकि, उनके गिरते ही, कई कार्यकर्ताओं ने हाथ पकड़कर उठाया. अच्छी बात ये रही कि उन्हें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं लगी. खड़े होते ही, पप्पू यादव ने वहां मौजूद लोगों को शांत कराया और कहा कि कोई बात नहीं. कुर्सी फंसकर स्लीप हो गयी. ऐसा होते रहता है. इसके बाद वो कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

महायज्ञ का उद्घाटन करने पहुंचे थे पप्पू यादव

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड स्थित जैतपुर इलाके के गिंजास पंचायत भवन परिसर में महायज्ञ का उद्घाटन करके लिए पहुंचे थे. पूर्व सांसद ने कहा फीता काटकर महायज्ञ का शुभारंभ किया. मगर, इस दौरान वो मंच पर बैठने के क्रम में गिर गए. इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, घटना के बाद उन्हें दूसरे कुर्सी पर बिठाया गया. कार्यक्रम में प्रदेश सचिव, महासचिव, जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष एवं युवा प्रकोष्ठ के कई पदाधिकारी मौजूद थे.


Also Read: बिहार: गर्मी ने तोड़ा 7 साल का रिकार्ड, सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, जानें क्या दिया निर्देश
शाहिस्ता परवीन पर दिये बयान के कारण चर्चा में हैं पप्पू

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अब बिहार की सियासत काफी गर्म हो गयी है. इस बीच कई नेताओं के बयान आए. मगर पप्पू यादव के बयान राजनीति का पारा खास तौर से बढ़ा दिया है. अतीक-अशरफ की हत्या को पप्पू यादव ने नरसंहार करार और सत्ता संरक्षित प्रायोजित आतंकवाद का नाम दिया है. इसके साथ ही, उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा अतीक की पत्नी शाहिस्ता परवीन को परेशान करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘दो महिलाओं के ख़िलाफ़ यूपी पुलिस का अभियान ऐसे चल रहा है मानो उनके अलावा कोई अपराधी ही नहीं है’.बेटे, देवर और पति की हत्या कर उस विधवा को प्रताड़ित कर क्या साबित करना चाहती है? जुल्म की इंतिहा हो गई है, बीजेपी अब चाहे जितना हिंदू-मुस्लिम एंगल ढूंढ़े. उसका जनता सर्वनाश करेगी’.

Next Article

Exit mobile version