Bihar: पटना नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण अंक बढ़ाने को लेकर एक और अभियान शुरू करने जा रहा है. इसके दौरान भवनों के पीछे (बैक लेन) की सड़कों का कायाकल्प किया जायेगा. इन सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के साथ सफाई, पेंटिंग व सौंदर्यीकरण किया जायेगा. नगर निगम ने हर वार्ड में अतिक्रमित ऐसी सड़कों की पहचान की है. सभी 75 वार्डों की 550 जगहों के कायाकल्प का काम शुरू होगा. पटना नगर निगम ने ऐसे बैकलेन सड़कों, मकान, अपार्टमेंट और सरकारी कार्यालय को चिह्नित किया हैं, जहां वर्षों से अतिक्रमण और गंदगी की भरमार है. इन सड़कों पर कई जगह कचरा स्थल भी बना दिया गया है. अब इन स्थलों को सुंदर और स्वच्छ बनाने का काम होगा.
स्वच्छता सर्वेक्षण में भी मिलेंगे अंक
पटना नगर निगम द्वारा बैक लेन की सफाई करने पर स्वच्छता सर्वेक्षण में 100 अंक मिलेंगे. बैक लेन की सफाई के बाद नगर निगम की टीम द्वारा उन स्थानों पर विभिन्न तरह के गेम्स व कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा. नगर आयुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य 22 मार्च यानी बिहार दिवस से पहले कर लेना है. बिहार दिवस के दौरान 22 से 24 मार्च तक इन सड़कों पर विभिन्न खेल व चाय पार्टी का भी आयोजन होगा.
छोटी गाड़ियों से गली में हो रहा कुड़ा उठाव
पटना नगर निगम के द्वारा पूरे शहर में कूड़ा उठाव के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. इसके तहत पतली गलियों में भी कुड़ा उठाने के लिए छोटी गाड़ियों का प्रयोग किया जा रहा है. इसके साथ ही, कुड़ा प्लाइंट को खत्म करके उसका सौदर्यीकरण भी किया गया है. इससे सड़कों पर गंदगी की समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिली है.
सभी अंचलों में चिह्नित बैकलेन
बांकीपुर अंचल -79
पाटलिपुत्र अंचल -74
कंकड़बाग अंचल -78
पटना सिटी अंचल-56
अजीमाबाद अंचल-125
नूतन राजधानी अंचल-138