13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: पटना सिटी में केवल सात सौ रुपये के लिए नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

Bihar: पटना सिटी में महज साढ़े सात सौ रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में किशोर की चाकू मार हत्या कर दी गयी. जबकि आरोपित दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में उपयोग किये गये चाकू को बरामद कर लिया है. घटना चौक थाना क्षेत्र के बटाऊ कुआं मुहल्ला की है.

Bihar: पटना सिटी में महज साढ़े सात सौ रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में किशोर की चाकू मार हत्या कर दी गयी. जबकि आरोपित दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में उपयोग किये गये चाकू को बरामद कर लिया है. घटना चौक थाना क्षेत्र के बटाऊ कुआं मुहल्ला की है. घटना के संबंध में मृतक 17 वर्षीय इरफान के पिता रिक्शा चालक मो शमशाद ने बताया कि शनिवार रात को बेटा इरफान को चाकू से गोद जख्मी कर दिया था. घायल बेटे को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेजा. थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि आरोपित नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है.

दोस्त ने आकर पूछा बेटा है घर पर

घटना के संबंध में मथनीतल निवासी पिता शमशाद ने बताया कि शनिवार शाम लगभग साढ़े सात बजे वह रिक्शा चला कर घर लौटे थे. इसी बीच में बक्शी मुहल्ला निवासी दोस्त आया और पूछा कि इरफान घर पर है. इस पर पिता ने कहा कि वह घर पर नहीं है, क्या बात है. इस पर उक्त नाबालिग किशोर दोस्त ने कहा कि इरफान उससे 750 रुपये कर्जा लेकर नहीं लौटा रहा है. पिता ने दोस्त को समझाया कि बेटे से पूछ कर तुम्हारा रुपये लौटा दूंगा. इसके बाद जब उसने बेटे से पूछा कि क्या तुमने साढ़े सात सौ रुपये कर्ज लिया है. बेटा इरफान ने कहा कि नहीं पापा वो एक हजार रुपये मेरा लिया है और नहीं लौटा रहा है. यह कहते हुए इरफान मथनीतल स्थित घर से बटाऊं कुआं स्थित नानी के घर जाने को निकला. वह नानी के घर से कुछ दूर तीन-चार दोस्तों से बात कर रहा था. इसी बीच में आरोपी किशोर भी वहां पहुंच गया. उसको देखते ही इरफान ने बकाया एक हजार रुपये की मांग की. इस पर आरोपी ने उससे साढ़े सात सौ रुपये की मांग की.

Also Read: पटना में तुषार अपहरण-हत्याकांड को लेकर भारी हंगामा,आक्रोशित लोगों ने किया बिहटा-पटना और बिहटा-सरमेरा हाईवे जाम
झगड़ा के बाद मारपीट से भड़का गुस्सा

पिता ने बताया कि इस दौरान रुपये के लेन-देने में दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इस दौरान मारपीट हो गया. सूचना मिलते ही वह भी वहां पहुंचे और समझा बुझा कर मामले को शांत कराया और बेटे से मारपीट की. इसी बीच आरोपित वहां से चला गया. इसके बाद कुछ देर बाद वह फिर लौटा और इरफान पर चाकू से पंजरा और गर्दन के पास वार कर किया. वह खून से लथपथ होकर जख्मी अवस्था में गिर गया. इसी बीच शोर मचाते ही आरोपी वहां से फरार हो गया. सूचना मिलते ही परिजन व पड़ोसी जख्मी इरफान को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आये. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पिता ने बताया कि बेटा धागा कारखाने में काम करता था. इरफान के चाकू से जख्मी किये जाने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दारोगा रमेश कुमार ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि हरिमंदिर गली से झगड़े के बाद चाकू खरीदा था. हत्या में उपयोग चाकू बरामद किया गया है. गिरफ्तार किशोर नशा का सेवन करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें