Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ा जा रहा है. इस बीच बताया जा रहा है कि एक महिला की मौत शुक्रवार को हो गयी. वहीं, बिहार में शुक्रवार को में 45 नये कोरोना संक्रमित मिले. इनमें 33 पटना जिले के हैं, जबकि 12 अन्य जिलों के हैं. वहीं, दूसरी तरफ नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गयी. अस्पताल अधीक्षक डॉ राजीव रंजन व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती हुई मुसल्लहपुर हाट की 60 वर्षीया महिला शीला देवी की मौत इलाज के दौरान हो गयी है. वह कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी.
कोविड गाइड लाइन के अनुसार शव को सौंपा गया है. अस्पताल में इस वर्ष यह दूसरी मौत है. इससे पहले बीते 19 अप्रैल को अगमकुआं निवासी 72 वर्षीय वृद्ध सुखदेव प्रसाद की मौत हो गयी थी. अधीक्षक ने बताया कि कोविड वार्ड में दो महिला मरीज भर्ती हैं. मालूम हो कि बीते 10 दिनों में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. तीन मौतें एनएमसीएच और तीन मौतें पटना एम्स में हुई है. बता दें कि पिछले दस दिनों में संक्रमितों की संख्या 1413 तक पहुंच गयी है. वर्तमान में पटना एम्स में 15, पीएमसीएच में नौ व आइजीआइएमएस व एनएमसीएच में आठ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती: जून में BPSC जारी करेगी अधियाचना! जानिए कहां कितने पद और कितनी मिलेगी सैलरी
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 132 नये संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस 872 हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना के बाद 18 नये संक्रमितों के साथ खगड़िया जिला दूसरे नंबर पर है. गया, जहानाबाद और कैमूर जिलों में नौ-नौ संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में पटना के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पश्चिमी चंपारण में हैं. जबकि, मधुबनी और भागलपुर में नौ-नौ मरीज भर्ती हैं.