21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar news: पटना में ट्रैक्टर ने रेलवे अधिकारी की पत्नी को रौंदा, उग्र लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

पटना के फुलवारी शरीफ एम्स के मुख्य गेट के पास एक बेकाबू बालू लदे वाहन ने एक महिला को रौंद दिया. इस हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक महिला के पति हाजीपुर के जोनल रेलवे कार्यालय में चीफ ऑफिस सुपरिटेंडेंट के पद पर तैनात हैं.

बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दरअसल, फुलवारी शरीफ एम्स के मुख्य गेट के पास एक बेकाबू बालू लदे वाहन ने एक महिला को रौंद दिया. इस हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार महिला अपनी बेटी को डीएवी स्कूल छोड़कर वापस अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

परिजनों में मचा कोहराम

मृतक महिला के पति अखिलेश कुमार हाजीपुर के जोनल रेलवे कार्यालय में चीफ ऑफिस सुपरिटेंडेंट के पद पर तैनात हैं. मृतक महिला की दो बेटियां है जिनमें 6 वर्षीया आसना डीएवी वाल्मी में पहली कक्षा में पढ़ती है. जबकि दूसरी बेटी अभी महज 4 साल की है. घटना के बाद मृतक महिला के परिजन बच्ची को स्कूल से वापस ले आए. घटना के बाद से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जबकि परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

उग्र लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रर्दशन

मृतक महिला की पहचान एम्स के नजदीक वाल्मी के पास स्थित वृंदावन कॉलोनी के रोड नंबर-1 में निवासी अनामिका देवी (उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई. हादसे के बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई. घटना से नाराज लोगों ने जमकर हो-हंगामा भी किया. लोगों ने बताया की सड़क पर अमूनन ऑटो चालकों के चलते जाम लगा रहता है. इसी वजह से यह हादसा हुआ है.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्स रोड को जाम कर हो-हंगामा करने वाले लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को भी अपने कब्जे में ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें