बिहार: समस्तीपुर में खाटू श्याम मंदिर में बैठे व्यक्ति को मारी गोली, गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती
समस्तीपुर के गोला स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर खूनी खेल सामने आया है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में चचेरे भाई ने ही एक व्यक्ति को गोलियों से भून दिया. इसके बाद उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
समस्तीपुर के गोला स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर खूनी खेल सामने आया है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में चचेरे भाई ने ही एक व्यक्ति को गोलियों से भून दिया. इसके बाद उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल व्यक्ति की पहचान गोला बाजार चौक वार्ड 21 के रामगोविंद प्रसाद के पुत्र लक्ष्मी शंकर प्रसाद उर्फ गोपाल जी के रूप में हुई है. उसके सीने और पीठ में चार गोली लगी है. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जख्मी ने बताया कि खाटू श्याम मंदिर में वार्षिकोत्सव पर भंडारे का आयोजन किया गया था. वह भंडारा बांटकर सभी सामान को एकत्रित कर रहा था. इसी दौरान उनका चचेरा भाई विनय प्रसाद वहां आ गया. किसी बात को लेकर दोनों के बीच नोक-झोंक हुई. गुस्से में आकर विनय ने कमर से पिस्टल निकाल कर गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये. इससे पहले विनय वहां से भाग निकला. गोपाल जी को सीने और पीठ में चार गोली लगी है. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि विनय को पुलिस पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मामला पारिवारिक बताया जा रहा है.
आरोपी से की जा रही है पूछताछ
थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि आरोपी विनय के बारे में पुलिस जानकारी इक्कठा कर रही है. इसके साथ ही, उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है. अभी तक के पूछताछ में जो मामला सामने आया है, उसके अनुसार पूरी घटना परिवारिक विवाद में हुई है. आरोपी की पिस्तौल के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.
Also Read: नीतीश कुमार ने सासाराम-नालंदा हिंसा पर की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, कहा- उपद्रवियों की पहचान कर होगी कार्रवाई