Bihar petrol-diesel: बिहार के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट
पटना में (Bihar petrol-diesel) शनिवार को पेट्रोल 36 पैसे और डीजल 34 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया. पटना में आज पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
बिहार में सरकारी तेल कंपनियों ने (Bihar petrol-diesel) पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी है. राजधानी पटना में पेट्रोल 36 पैसे और डीजल 34 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया. पटना में आज पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
बिहार के प्रमुख शहरों में डीजल के रेट प्रति लीटर
-
पटना- 94.36 ₹/L
-
दरभंगा-108.02 ₹/L
-
गया- 108.29 ₹/L
-
मुजफ्फरपुर- 108.36 ₹/L
-
पूर्णिया- 108.73 ₹/L
-
पं. चंपारण- 109.31 ₹/L
बिहार के प्रमुख शहरों में पेट्रोल के रेट प्रति लीटर
-
पटना- 107.82 ₹/L
-
मुजफ्फरपुर- 108.36 ₹/L
-
गया – 108.29 ₹/L
-
पूर्णिया- 108.73 ₹/L
-
पं. चंपारण- 109.31 ₹/L
SMS से कैसे जानें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट
आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
बता दें कि, देश कि तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी प्रतिदिन सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत रिवाइज करती हैं. नई दरों की जानकारी आप इन तेल कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर आसानी से प्राप्त कर सकतें है. इसके अलावा आप अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को चेक कर सकते हैं