Bihar में फोटो की राजनीति गरमाई, तेजस्वी ने अरविंद केजरीवाल से पूछा सवाल,नयी मांग- नोट पर हो लालू की फोटो

Bihar में नोट पर फोटो की राजनीति गरमा गयी है. अरविंद केजरीवाल के नोट पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाने की मांग के बाद बिहार की राजनीति गरम हो गयी है. अब राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने नोट पर कर्पूरी ठाकुर और लालू यादव की फोटो लगाने की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2022 9:37 PM

Bihar में नोट पर फोटो की राजनीति गरमा गयी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नोट पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाने के विवादित बयान के बाद नोट पर फोटो की राजनीति गरम हो गयी है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने नोट पर राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) और जननायक कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर लगाने की मांग की है. हालांकि उनके इस बयान से राजद ने किनारा कर लिया है. वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए भाई अरुण के बयान को सिरे से खारिज कर दिया है. इसके साथ ही केजरीवाल से सवाल पूछा की क्या नोट पर फोटो बदलने से जनता की मुश्किल कम होगी. हमें असल मुद्दों पर बात करना है. जनता की तकलीफ को कम करने के लिए काम करना है.

भाई अरुण ने जारी किया बयान

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने अरविंद केजरीवाल के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करेंसी पर लक्ष्मी गणेश की फोटो लगाए जाने के लिए लिखे पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय करेंसी को ऊपर उठाने का फार्मूला राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के पास जिस प्रकार रेलवे को घाटे से निकालकर मुनाफे में बदल दिया था. उसी प्रकार अगर भारतीय करंसी को डॉलर के मुकाबले मजबूत बनाना है तो भारतीय करेंसी पर एक ओर जहां गांधी जी का फोटो है. वहीं दूसरी ओर ननायक कर्पूरी ठाकुर एवं गरीबों के जन नेता माननीय लालू प्रसाद का फोटो भारतीय करेंसी पर छापा जाना चाहिए जिससे भारतीय करेंसी में जो गिरावट आ रही है वह रुक जाएगी. भारतीय करेंसी गिरने के बजाए ऊपर उठना चालू हो जाएगी.

भारतीय करेंसी आरजेडी का घोषणा पत्र नहीं: बीजेपी

राजद के नेता भाई अरुण की मांग पर बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने तीखा हमला करते हुए कहा कि भारतीय करेंसी राजद का घोषण पत्र नहीं है. पार्टी देश की जनता को बेवकूफ मत समझिए. भगवान का स्थान मंदिर में है. रुपये पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्थान है. उन्होंने कहा कि राजद की मांग अजीब है. लालू की फोटो से करेंसी की ‍वैल्यू बढ़ जाएगी.

Next Article

Exit mobile version