12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश को संकट से उबारने में बड़ी भूमिका निभायेगा बिहार, राजद की बैठक में बोले शरद यादव

वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने कहा कि तेजस्वी बिहार की राजनीति का भविष्य हैं. बिहार एक बार फिर करवट ले रहा है. देश को तमाम तरह के संकट से उबारने में बिहार एक बार फिर भूमिका निभायेगा. उन्होंने यह बात बुधवार को राजद की राज्य परिषद की बैठक में कहीं.

पटना. वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने कहा कि तेजस्वी बिहार की राजनीति का भविष्य हैं. बिहार एक बार फिर करवट ले रहा है. देश को तमाम तरह के संकट से उबारने में बिहार एक बार फिर भूमिका निभायेगा. उन्होंने यह बात बुधवार को राजद की राज्य परिषद की बैठक में कहीं.

अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया

बैठक में राजद के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन, राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी और सहायक निर्वाचन अधिकारी चित्तरंजन गगन ने संयुक्त रूप से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पार्टी की तरह से राज्य कार्यकारिणी के गठन के अलावा राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के मनोनयन की जिम्मेदारी दी गयी. वे यह काम राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की सलाह से करेंगे.

हम मशीन की तरह सरकार का अंग नहीं हो सकते

बैठक में जगदानंद सिंह ने कहा कि हम मशीन की तरह सरकार का अंग नहीं हो सकते हैं. पार्टी का घोषणा पत्र साधारण चीज नहीं होती है. सरकार निर्जीव चीज नहीं होती है. हम संयुक्त हुए हैं, लेकिन सिद्धांत छोड़ कर नहीं . उन्होंने यह बात उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ध्यान दिलाते हुए कही. सिंह ने कहा कि सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय का भी ख्याल रखना होगा. डॉ रामचंद्र पूर्वे ने भी कार्यकरम को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गनन ने किया.

चुनाव जीतने के लिए खास रणनीति साझा की

अब्दुल बारी सिद्धीकी ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि नौ और 10 अक्तूबर को दिल्ली के ताल कटौरा स्टेडियम में राजद के प्रस्तावित खुला सम्मेलन में सक्रिय और प्राथमिक वहां पहुंचे. वहां खाने पीने रुकने का प्रबंध पार्टी की तरफ से किया जायेगा. वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पार्टी पदाधिकारियों को मंच और अंदरूनी बैठकों में 2024 का लोकसभा और 2025 का विधानसभा चुनाव जीतने के लिए खास रणनीति साझा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें