बिहार के दो तेज गेंदबाज IPL में बिखेरेंगे जलवा, दरभंगा के सुशांत मिश्रा और गोपालगंज के शाकिब हुसैन को जानिए..
IPL News: बिहार के दो तेज गेंदबाज इसबार आइपीएल में अपना जलवा बिखेरेंगे. दरभंगा के रहने वाले सुशांत मिश्रा और गोपानलगंज के शाकिब हुसैन का चयन हुआ है. शाकिब को कोलकाता नाइट राइडर्स तो सुशांत मिश्रा को गुजरात टाइटंस ने खरीदा है.
IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार को हुई तो बिहार के भी दो क्रिकेटरों को अलग-अलग टीमों ने खरीदा. गोपालगंज के शाकिब हुसैन और दरभंगा के सुशांत मिश्रा की बोली लगी और दोनों को अलग-अलग टीमों ने अपने खेमे में शामिल किया. ऑक्शन में बिहार के दो खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है. दरभंगा के सुशांत मिश्रा को गुजरात टाइटंस ने 2.20 करोड़ और गोपालगंज के साकिब हुसैन को केकेआर ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है.
दरभंगा के सुशांत मिश्रा का भी चयन
दरभंगा के अलीनगर प्रखंड के तुमौल गांव निवासी लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर सुशांत मिश्रा फिलहाल माता-पिता के साथ झारखंड में रहते हैं और वहीं से खेलते हैं. दुबई में मंगलवार की देर रात तक चले ऑक्शन में दोनों का चयन आइपीएल के लिए हुआ है. इस नीलामी में औरंगाबाद के विपीन सौरभ को कोई खरीदार नहीं मिल सका. गोपालगंज के रहनेवाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के बाद अब इसी जिले के साकिब भी आइपीएल में हाथ आजमायेंगे. इसके पहले साकिब चेन्नई सुपर किंग में नेट बॉलर के रूप में शामिल थे.
गोपालगंज के शाकिब को केकेआर ने 20 लाख रुपये में खरीदा
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ी शाकिब हुसैन को आइपीएल की नीलामी में कोलकता नाइट राइडर्स टीम ने 20 लाख के बेस प्राइस पर अपने टीम में शामिल किया. आईपीएल 2024 की नीलामी सूची में बिहार के दो खिलाड़ियों बिपिन सौरभ और शाकिब हुसैन का नाम शामिल किया गया था. शाकिब के आइपीएल में चयन पर गोपालगंज में खुशी छाई हुई है.
Also Read: IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टॉर्क के पास है 3 लग्जरी कारें, जानें किसकी कितनी प्राइस
बिहार के सुशांत 2.20 करोड़ और साकिब 20 लाख में बिके
ऑक्शन में बिहार के दो खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है. दरभंगा के सुशांत मिश्रा को गुजरात टाइटंस ने 2.20 करोड़ और गोपालगंज के साकिब हुसैन को केकेआर ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है. दरभंगा के अलीनगर प्रखंड के तुमौल गांव निवासी लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर सुशांत मिश्रा फिलहाल माता-पिता के साथ झारखंड में रहते हैं और वहीं से खेलते हैं. दुबई में मंगलवार की देर रात तक चले ऑक्शन में दोनों का चयन आइपीएल के लिए हुआ है. इस नीलामी में औरंगाबाद के विपीन सौरभ को कोई खरीदार नहीं मिल सका. गोपालगंज के रहनेवाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के बाद अब इसी जिले के साकिब भी आइपीएल में हाथ आजमायेंगे. इसके पहले साकिब चेन्नई सुपर किंग में नेट बॉलर के रूप में शामिल थे.
गोपालगंज के शाकिब तेज गेंदबाजी से दिखाएंगे जलवा
शाकिब गोपालगंज के दरगाह शरीफ मोहल्ले के निवासी अली अहमद हुसैन के पुत्र है. वो दाये हाथ के तेज गेंदबाज हैं. अपनी स्विंग गेंदबाजी से वो आइपीएल में जलवा बिखेरेंगे. बिहार को उम्मीद होगी कि शाकिब आइपीएल में अपना जलवा बिखेरें और भारतीय टीम का भविष्य में हिस्सा बनें. शाकिब के कोच रौबिन और पूर्व कोच रहे सत्यप्रकाश नवरोत्तम ने कहा कि शाकिब बेहतर गेंदबाज है और उसे आईपीएल में बेहतर टीम मिला है.बता दें कि शाकिब का इसके पहले चेन्नई सुपर किंग में नेट बॉलिंग के रूप में इनका चयन पहले से हुआ था.
दरभंगा के सुशांत मिश्रा गुजरात के लिए खेलेंगे
दरभंगा के अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के लहटा तुमौल सुहत पंचायत के तुमौल गांव निवासी सुशांत मिश्रा को गुजरात टाइटन्स ने 2.20 करोड़ रुपए में खरीदा है. सुशांत की मां ममता मिश्रा और पिता समीर कुमार मिश्रा झारखंड में रहते हैं. सुशांत की शिक्षा भी झारखंड से हुई है. उनके दादा रिटायर शिक्षक कृष्ण देव मिश्रा अपने पोते की उपलब्धि पर बेहद खुश हैं. बता दें कि सुशांत मिश्रा झारखंड से क्रिकेट खेलते हैं. सुशांत अपने माता-पिता के इकलौते संतान हैं. हाल में ही छठ पर्व के लिए वो माता-पिता के साथ अपने गांव भी आए थे. वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं.