17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के हाथों में होगी बिहार के 20 फीसदी थानों की कमान, डीजीपी आरएस भट्टी ने किया ऐलान

Bihar Police: बिहार के 20 प्रतिशत थानों की कमान अब महिलाओं के हाथों में होगी. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही कम से कम 20 प्रतिशत थानों की कमान महिलाओं के हाथों में होगी.

Bihar Police: बिहार के 20 प्रतिशत थानों की कमान अब महिलाओं के हाथों में होगी. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य के कम से कम 20 प्रतिशत थानों की कमान महिलाओं के हाथों में होगी. बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या 30 हजार के करीब हो गई है. इनमे से 223 अधिकारी राज्य भर में थाना प्रभारी या अतिरिक्त थाना प्रभारी के रूप में तैनात हैं. आने वाले समय में इस संख्या को बढ़ाया जाएगा.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीजीपी ने किया ऐलान

78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीजीपी भट्टी ने पटना में स्थित पुलिस मुख्यालय में तिरंगा फहराया और समारोह को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि राज्य के हर थाने में महिला डेस्क की स्थापना की गई है. इन पर शिकायतों की सुनवाई से लगाकर कार्यवाही तक महिला पुलिस ही काम को पूरा करती है. डीजीपी ने कहा कि बिहार पुलिस महिलाओं की संख्या को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है.

ड्यूटी में शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार को मिलेगी डेढ़ करोड़ की आर्थिक सहायता

डीजीपी भट्टी ने आगे संबोधित करते हुए कहा कि अब तक जो भी पुलिस कर्मी ड्यूटी में शहीद होते हैं उनके परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का प्रावधान है. लेकिन जल्द ही इसे बढ़ाकर डेढ़ करोड़ कर दिया जाएगा. अभी तक इसे अंतिम रूप नही दिया गया है. लेकिन इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं. सोमवार को इस संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है. इस राशि को बिहार पुलिस अपने कल्याण कोष से देगी.

यह भी पढ़ें : कोलकाता में डॉक्टर की हत्या के विरोध में IGIMS के डॉक्टर्स ने किया प्रदर्शन, इमरजेंसी सेवा भी किया बंद

राज्य में बनेंगी दो साइबर फोरेंसिक लैब

डीजीपी ने पुलिसकर्मियों के प्रमोशन को लेकर भी कहा कि हाल ही में 15 हजार कर्मियों का प्रमोशन किया गया है. अब समय पर पुलिसकर्मियों को प्रमोशन मिले इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही बिहार में पहली बार दो साइबर फोरेंसिक लैब बनने जा रहे हैं जिनका मानक राष्ट्रीय स्तर का होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें