बिहार के औरंगाबाद में नगर थाना की पुलिस ने कोढ़ा गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुराब गंज निवासी मनु यादव, उदय कुमार, युग कुमार और लखन कुमार के रूप में की गई है. वही इस दौरान अपराधियों के पास से चोरी की एक बाइक, 12 कागज की पुड़िया में खुजली का पाउडर भी बरामद किया गया. घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि अपराधियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह सभी कोढ़ा गिरोह के सदस्य हैं. पूछताछ के बाद सभी को रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया. जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
हाल के दिनों बढ़ गया था आतंक
बताते चलें कि गिरफ्तार अपराधियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ग्रामीण सड़कों पर लूट छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता था. इन लोगों के खिलाफ कई मामले भी दर्ज किए गए है. पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार अपराधियों द्वारा बारुण, दाउदनगर के अतिरिक्त नालंदा में भी चोरी और छिनतई कि घटना को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 289/23 दर्ज करते हुए हुए जेल भेज दिया गया. हाल के दिनों में जिले में लूट मार की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गयी थी. ऐसे में पुलिस ने सतर्क होकर जाल बिछाया था.
खबर अपडेट होगी…