Bihar: फुलवारी शरीफ गोलीकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जमुई में अपराधियों के घर पहुंची

पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में युवक को गोली मारकर घायल करने मामले में पटना की पुलिस शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव पहुंची. जहां सदर थाना पुलिस के सहयोग से उन्होंने आधा दर्जन से अधिक लोगों के घर इश्तेहार चस्पा किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2022 8:48 PM

पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में युवक को गोली मारकर घायल करने मामले में पटना की पुलिस शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव पहुंची. जहां सदर थाना पुलिस के सहयोग से उन्होंने आधा दर्जन से अधिक लोगों के घर इश्तेहार चस्पा किया. बताते चलें कि बीते 31 मार्च 2022 को पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के टमटम पड़ाव हुसैन होम्स निवासी मो. तस्वीर मलिक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस जमुई पहुंची और आधा दर्जन आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया.

अपराधियों के घर हो सकती है कुर्की

शुक्रवार को टाउन थाना की पुलिस के सहयोग से लोहरा गांव गई आरोपितों के घर बारी-बारी से कुर्की का इश्तेहार चिपकाया गया. साथ ही ढोल और बजा के साथ पहुंची पुलिस के द्वारा माइकिंग कर सभी आरोपित को आत्मसमर्पण करने की सख्त हिदायत दी गई. पुलिस पदाधिकारियों ने माइकिंग कर कहा कि निर्धारित समय पर आत्मसमर्पण नहीं करने को लेकर कोर्ट के आदेश के बाद कुर्की की कार्रवाई सख्ती के साथ कि जाएगी. पुलिस ने सभी आरोपित के परिजनों को चेतावनी दी. फरार आरोपित में मो. राफाउल होदा उर्फ बुधन, तनवीर रजा उर्फ मुन्ना, मो. बन्ने मलिक, मो कैफ़ी अख्तर, मो. आदिल और मो. आजमी होदा शामिल हैं. जबकि दो शूटर को पुलिस ने पटना से पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था.

आत्मसमर्पण करने के लिए एक महीना की मोहलत दी

केस आईओ फुलवारी शरीफ थाना के एसआई राजेश्वर प्रसाद पंडित ने बताया कि बीते 31 मार्च 2022 को अपराधियों ने आसिफ मलिक उर्फ तस्वीर मलिक को उस वक्त गोली मारी थी जब वह आजाद मार्केट स्थित अपने दुकान से घर लौट रहा था. घटना को लेकर आसिफ के आवेदन के आधार पर फुलवारी शरीफ थाना कांड संख्या 344/22 दर्ज किया गया तथा मामले के छह नामजद आरोपित अब भी फरार चल रहे हैं. कई बार इनलोगों को कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण करने या बेल पेपर देने के लिए कहा जा रहा था. लेकिन अबतक न ही उनलोगों ने आत्मसमर्पण किया था और ना ही जमानत ली थी. जिस वजह से कोर्ट के आदेश के बाद इश्तिहार चिपकाया गया है और सभी को आत्मसमर्पण करने के लिए एक महीना की मोहलत दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी लोग आत्मसमर्पण कर दें.

Next Article

Exit mobile version