15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पुलिस प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, छपरा के अलग-अलग थानों में तैनात पांच पुलिसकर्मी बर्खास्त

Bihar News: बिहार के सारण जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है. आपको बता दें कि छपरा में पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें बर्खास्त किया गया है. इनमें एएसआई, एक पीटीसी के साथ एक जवान शामिल है. जानकारी के अनुसार इन पुलिसकर्मियों पर बालू और शराब माफिया से अवैध वसूली का आरोप है.

Bihar News: बिहार के सारण जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है. आपको बता दें कि छपरा में पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें बर्खास्त किया गया है. इनमें एएसआई, एक पीटीसी के साथ एक जवान शामिल है. जानकारी के अनुसार इन पुलिसकर्मियों पर बालू और शराब माफिया से अवैध वसूली का आरोप है. माफिया के ट्रकों से अवैध वसूली का इनपर आरोप लगा है. इनमें से एक पुलिसकर्मी चरित्र-प्रमाण पत्र के लिए रिश्वत में लिप्त पाए गए हैं. बर्खास्त होने वाले पुलिसकर्मियों में से तीन एएसआई, एक जवान, एक पीटीसी शामिल हैं.

दोषी पाए जाने के बाद कार्रवाई

एसपी गौरव मंगला ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि पुलिस विभाग के उच्च पुलिस पदाधिकारी के दोषी पाए जाने के बाद आरोप प्रमाणित हो चुका है. उच्च स्तरीय जांच के बाद इन्हें दोषी पाया गया है. इसी की वजह से उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले भी पुलिस पदाधिकारी को बर्खास्त करते की कार्रवाई की गई थी. आरोप के साबित हो जाने के बाद इन पर कड़ा रुख अपनाया गया है. पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच की है. इसके बाद इन्हें बर्खास्त भी किया गया है.

Also Read: पटना स्मार्ट सिटी: बदल जाएगा शहर का लूक, इन चौराहों पर अब दिखेंगी ऐसी कलाकृतियां
बालू कारोबारियों से सांठगांठ का आरोप

बर्खास्त सिपाही पर चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है. वहीं, बर्खास्त एएसआई पर शराब कारिबारियों से सांठगांठ का आरोप था. साथ ही बालू कारोबारियों से सांठगांठ और ट्रकों से अवैध वसूली का भी आरोप था. जिले में पांचों बर्खास्त पुलिसकर्मियों में एएसआई शराब माफिया से अवैध वसूली में लिप्त थे. बता दें कि आरोपों की जांच के बाद इनपर कार्रवाई की गई है.

Also Read: बिहार के किसान अब नहीं रहेंगे गरीब, इस फूल की खेती से लाखों का मुनाफा, 20 हजार रुपए लीटर बिकता है इसका तेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें